आगरा: सेना भर्ती कार्यालय ने इस साल होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर एक आदेश जारी किया गया है. जिसके मुताबिक, अग्निवीर भर्ती रैली में बदलाव किया गया है. अब अग्निवीर भर्ती रैली में दौड़ से पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस और मेडिकल परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. आगरा में दूसरी अग्निवीर भर्ती रैली के लिए 16 फरवरी से युवा ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण करने वाले युवाओं की लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को होनी है.
वर्ष 2022 में आनंद इंजीनियरिंग कालेज में पहली अग्निवीर भर्ती रैली हुई थी. जिसमें शामिल होने के लिए 1.75 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 72 हजार अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हुए थे. इस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा भी हो चुकी है.
अग्निवीर भर्ती रैली में यह हुआ बदलाव: आगरा में आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, जालौन, इटावा, ललितपुर की अग्निवीर भर्ती रैली होनी है. आगरा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब दौड़ से पहले अग्निवीर भर्ती रैली में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी. जिसमें जो भी अभ्यर्थी उत्तीर्ण होंगे, उन्हें दौड़ में शामिल होने का मौका मिलेगा.
वेबसाइट पर सब जानकारी अपडेट: आगरा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि लिखित परीक्षा और भर्ती रैली में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी. इसलिए, वेबसाइट में ट्रेड वाइज अभ्यास पेपर भी उपलब्ध कराए गए हैं. जिन्हें देखकर अभ्यर्थी लिखित परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करना हे. इसकी भी जानकारी भी वेबसाइट पर दी गई है. आगरा सेना भर्ती के दायरे में आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, जालौन, इटावा और ललितपुर जिला शामिल है.
यह भी पढे़ं:Agniveer Recruitment Rally की सामान्य प्रवेश परिक्षा में सफल अभ्यार्थियों को इस दिन मिलेगा चयन पत्र