आगरा: चंबल नदी के क्योरी घाट पर वन विभाग और पुलिस टीम अवैध रूप से हो रहे नाव का संचालन रुकवाने गई थी. इस दौरान अवैध रूप से नाव संचालित कर रहे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बमुश्किल वन विभाग और पुलिस टीम ने मौके से जान बचाकर भागी. एमपी और यूपी पुलिस के घेराबंदी करने पर हमलावर चंबल नदी में नाव छोड़कर भाग गए.
जानें पूरा मामला-
- स्टीमर संचालन बंद होने के बाद क्योरी घाट पर अवैध रूप से नाव का संचालन होने लगा.
- अवैध नाव संचालक लोगों से 70 से 100 रुपये वसूल रहे हैं.
- मंगलवार को वन विभाग और पुलिस टीम नाव संचालन रुकवाने क्योरी घाट पहुंची.
- तब नाव का संचालन कर रहे लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी.
- जान बचाने के लिए पुलिस टीम वहां से चली गई.
- मौका पाकर संचालक नाव को लेकर मध्य प्रदेश सीमा की ओर भाग गए.
सूचना पर थानाध्यक्ष पिनाहट ज्ञानेन्द्र सोलंकी और वन रेंजर बाह आरके राठौर मौके पर पहुंचे. पिनाहट पुलिस की सूचना पर मध्य प्रदेश के महुआ थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंची. घेराबंदी देखकर हमलावर नाव को छोड़ कर भाग गए.
अवैध नाव को रोकने गई टीम पर फायरिंग की गई है. इसमें फरार आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-आरके राठौर, वन रेंजर बाह