ETV Bharat / state

आगरा: अवैध नाव संचालन रुकवाने गई पुलिस और वन विभाग की टीम पर फायरिंग

यूपी के आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र में चंबल नदी के क्योरी घाट पर अवैध नाव का संचालन रुकवाने गई पुलिस और वन विभाग की टीम पर नाव संचालकों ने फायरिंग कर दी. मौके से पुलिस टीम जान बचाकर भागी. इसके बाद जब एमपी और यूपी पुलिस ने घेराबंदी की तो नाव को छोड़कर संचालक भाग निकले.

पुलिस और वन विभाग की टीम पर फायरिंग.
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 10:59 PM IST

आगरा: चंबल नदी के क्योरी घाट पर वन विभाग और पुलिस टीम अवैध रूप से हो रहे नाव का संचालन रुकवाने गई थी. इस दौरान अवैध रूप से नाव संचालित कर रहे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बमुश्किल वन विभाग और पुलिस टीम ने मौके से जान बचाकर भागी. एमपी और यूपी पुलिस के घेराबंदी करने पर हमलावर चंबल नदी में नाव छोड़कर भाग गए.

पुलिस और वन विभाग की टीम पर फायरिंग.

जानें पूरा मामला-

  • स्टीमर संचालन बंद होने के बाद क्योरी घाट पर अवैध रूप से नाव का संचालन होने लगा.
  • अवैध नाव संचालक लोगों से 70 से 100 रुपये वसूल रहे हैं.
  • मंगलवार को वन विभाग और पुलिस टीम नाव संचालन रुकवाने क्योरी घाट पहुंची.
  • तब नाव का संचालन कर रहे लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी.
  • जान बचाने के लिए पुलिस टीम वहां से चली गई.
  • मौका पाकर संचालक नाव को लेकर मध्य प्रदेश सीमा की ओर भाग गए.

सूचना पर थानाध्यक्ष पिनाहट ज्ञानेन्द्र सोलंकी और वन रेंजर बाह आरके राठौर मौके पर पहुंचे. पिनाहट पुलिस की सूचना पर मध्य प्रदेश के महुआ थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंची. घेराबंदी देखकर हमलावर नाव को छोड़ कर भाग गए.


अवैध नाव को रोकने गई टीम पर फायरिंग की गई है. इसमें फरार आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-आरके राठौर, वन रेंजर बाह

आगरा: चंबल नदी के क्योरी घाट पर वन विभाग और पुलिस टीम अवैध रूप से हो रहे नाव का संचालन रुकवाने गई थी. इस दौरान अवैध रूप से नाव संचालित कर रहे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बमुश्किल वन विभाग और पुलिस टीम ने मौके से जान बचाकर भागी. एमपी और यूपी पुलिस के घेराबंदी करने पर हमलावर चंबल नदी में नाव छोड़कर भाग गए.

पुलिस और वन विभाग की टीम पर फायरिंग.

जानें पूरा मामला-

  • स्टीमर संचालन बंद होने के बाद क्योरी घाट पर अवैध रूप से नाव का संचालन होने लगा.
  • अवैध नाव संचालक लोगों से 70 से 100 रुपये वसूल रहे हैं.
  • मंगलवार को वन विभाग और पुलिस टीम नाव संचालन रुकवाने क्योरी घाट पहुंची.
  • तब नाव का संचालन कर रहे लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी.
  • जान बचाने के लिए पुलिस टीम वहां से चली गई.
  • मौका पाकर संचालक नाव को लेकर मध्य प्रदेश सीमा की ओर भाग गए.

सूचना पर थानाध्यक्ष पिनाहट ज्ञानेन्द्र सोलंकी और वन रेंजर बाह आरके राठौर मौके पर पहुंचे. पिनाहट पुलिस की सूचना पर मध्य प्रदेश के महुआ थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंची. घेराबंदी देखकर हमलावर नाव को छोड़ कर भाग गए.


अवैध नाव को रोकने गई टीम पर फायरिंग की गई है. इसमें फरार आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-आरके राठौर, वन रेंजर बाह

Intro:आगरा.
पिनाहट थाना क्षेत्र में चंबल नदी के क्योरी घाट पर वन विभाग और पुलिस टीम पर अवैध नाव का संचालन कर रहे लोगों ने फायरिंग कर दी. बमुश्किल वन विभाग और पुलिस टीम मौके से जान बचाकर भागी. जब यूपी और एमपी पुलिस ने घेराबंदी की तो चंबल नदी में नाव को छोड़कर हमलावर भाग गए. पुलिस ने नाव जप्त कर ली है. हमलावरों की तलाश में पुलिस लग गई है. पिनाहट घाट पर चम्बल नदी में स्टीमर संचालन बंद होने के बाद गांव क्योरी घाट पर अवैद्य रूप से एक नाव का संचालन होने लगा. नाविक खुद की कमाई के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. अवैध नाव चला कर लोगों से 70 से 100 रुपए वसूल रहे हैं. मंगलवार को वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर क्योरी घाट पर पहुंची तो नाव का संचालन कर रहे लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिससे हड़कंप मच गया.
Body:हुआ यूं कि सोमवार को अवैध रूप से नाव चली. जिसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार को वन विभाग की टीम पुलिस को साथ लेकर क्योरी घाट पर पहुंची. और नाव का संचालन रुकवाने चाहा. तभी दबंग नाव संचालकों ने नाव ना रोकते हुए. वन विभाग और पुलिस टीम के साथ गाली गलौज करके फायरिंग शुरु कर दी. जिससे बचने के लिये टीम को पीछे हटना पडा. इसी का मौका पाकर नाव संचालक नाव को लेकर मध्यप्रदेश सीमा की ओर भाग गए.
सूचना पर थानाध्यक्ष पिनाहट ज्ञानेन्द्र सोलंकी और वन रेंजर बाह आर के राठौर मौके पर पहुंच गए. पिनाहट पुलिस की सूचना पर मध्य प्रदेश के महुआ थाने का फोर्स भी मौके पर पहुच गया. घेराबंदी देखकर हमलावर नाव को छोड़ कर भाग गए. रेंजर बाह आर के राठौर ने बताया कि अवैद्य नाव को रोकने गयी टीम पर फायरिंग की गयी है.जिसमे फरार आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी.
Conclusion:चंबल नदी में पिनाहट थाना के क्योरी घाटपर अवैध नाव का संचालन रुकवाने गई पुलिस और वन विभाग की टीम को जान के लाले पड़ गए. नाव संचालकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. और नाव को मौके से दौड़ा ले गए.लेकिन जब एमपी और यूपी पुलिस ने घेराबंदी की नाव को छोड़कर संचालक भाग निकले.
.....
आरके राठौर रेंजर चंबल वन सेंचुरी बाह।

.....
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.