बागपत : जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र में वेस्टेज रीसाइक्लिंग फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जाता है. आग इतनी भीषण थी कि दमकाल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसे देखते हुए स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गए.
इसे भी पढ़ेंः रामनगर में कपूर की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
मामला अब्दुलापुर गांव का है जहां दिल्ली में रहने वाले मयंक ने अब्दुलापुर में वेस्टेज रीसाइक्लिंग फैक्ट्री लगाई हुई है. अचानक फैक्ट्री में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक स्थानीय लोग और कर्मचारी कुछ सोच पाते, तब तक आग पूरी फैक्ट्री में फैल चुकी थी. दमकाल विभाग की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं. देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका. प्रत्याक्षदर्शी चंद्रप्रकाश ने बताया की शायद शार्ट शर्किट से आग लगी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप