आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव देवगढ़ के चंबल बिहार में रविवार को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. 3 किलोमीटर एरिया में फैली आग के कारण पेड़-पौधे सहित कई जीव-जंतु जलकर नष्ट हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग वाले स्थान पर नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने को मोर्चा खुद सम्भाला.
बता दें कि थाना पिनाहट के गांव देवगढ़ के नीचे चंबल के बीहड़ में रविवार को अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग कर्मियों सहित पुलिस को दी. बीहड़ में आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी जंगल में रास्ता नहीं होने के कारण आग लगने वाले स्थान तक नहीं पहुंच सकी और आग लगातार बढ़ती चली गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए खुद मोर्चा संभाला. तब तक मौके पर वन कर्मी भी पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. देर शाम तक ग्रामीण और वन कर्मी आग बुझाने में लगे रहे. ग्रामीणों के मुताबिक देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया.
आग से पेड़-पौधे जीव जंतु जलकर नष्ट
चंबल के बीहड़ में 3 किलोमीटर एरिया में फैली भीषण आग से जंगल के हरे-भरे पेड़ पौधे सहित कई जीव जंतु जलकर नष्ट हो गए. आग लगने के कारण कई प्रकार की जड़ी बूटियां पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं.
तीन बार लगी अज्ञात कारणों से आग
चंबल के बीहड़ में अज्ञात कारणों से तीन बार आग लग चुकी है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. रविवार को देवगढ़ गांव के चंबल के बीहड़ में भीषण आग लगी जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. देर शाम तक ग्रामीणों एवं वन कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया.
आरके सिंह राठौर रेंजर चंबल सेंचुरी बाह क्षेत्र के मुताबिक चंबल के बीहड़ में लगी आग को वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बुझा लिया. चंबल के बीहड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा तीन बार आग लगाई जा चुकी है. जल्द ही पता करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.