आगरा : जिले में आयोजित हुनर हाट में बुधवार रात साड़ी की स्टॉल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि विजिटर्स ने हिम्मत दिखाई और अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया. इससे हुनर हाट में बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद हुनर हाट की व्यवस्था संभाल रहे अधिकारी और पुलिस अधिकारियों की जान में जान आई.
अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से शिल्पकार, दस्तकार और हुनरमंदों को मंच देने के लिए हुनर हाट लगा रहा है. इसके चलते ही आगरा के शिल्पग्राम में 18 मई से 29 मई तक हुनर हाट लगी है. हुनर हाट में देशभर के 800 शिल्पकार, दस्तकार और हुनरमंद आए हुए हैं. शिल्पग्राम में 28 राज्य और केंद्र शासित राज्यों के फेमस हैंडीक्राफ्ट, कपड़े और खानपान की स्टॉल लगी हैं.
इसे भी पढ़ेंः पैसों का लालच देकर दादा ने नौ साल की पोती से की अश्लील हरकत
दरअसल, बुधवार रात करीब 7.30 बजे शिल्पग्राम के गेट नंबर एक के पास ही स्टॉल नंबर-3 है जो भागलपुर की सिल्क की साड़ी की है. अचानक स्टॉल की एक साड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते स्टॉल में धुआं और आग की लपटें उठने लगीं. स्टॉल से उठती आखिरी लपटों को देखकर शिल्पग्राम में अफरा-तफरी मच गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप