आगरा: थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत एमआईजी फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित जूता फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की तेज लपटें देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बेनिन शूज फर्म में लगी आग
फ्रेंड्स कॉलोनी में नावेश की बेनिन शूज फर्म नाम से जूते की फैक्ट्री है. रविवार सुबह फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे फैक्ट्री के आस-पास घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए. आग लगने से फैक्ट्री में रखे जूते जलकर राख हो गए. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया. अभी आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है. गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी, उस वक्त फैक्ट्री बंद थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.