आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बटेश्वर बुढैरा में चूल्हे की चिंगारी से किसान की झोपड़ी में भीषण आग लग गई. आग से किसान का हजारों का सामान जलकर राख हो गया. गांव का रास्ता जर्जर होने के कारण दमकल की गाड़ी गांव तक नहीं पहुंच सकी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया. वहीं पीड़ित किसान ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
मामला जनपद के थाना बाह क्षेत्र का है, जहां गांव बटेश्वर बुढैरा निवासी किसान शिव हरी की पत्नी भूरी देवी बुधवार को चूल्हे पर खाना बना रही थी. उसके बाद वह खेत पर काम करने चली गईं, तभी चूल्हे की उठी चिंगारी से किसान की झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया.
जर्जर रास्ते की वजह से नहीं पहुंची दमकल
गांव का रास्ता जर्जर होने के कारण दमकल की गाड़ी गांव तक नहीं पहुंच सकीं. वहीं ग्रामीणों ने पानी डालकर बमुश्किल आग पर काबू पाया, तब तक किसान का भूसा, अनाज, कपड़े सहित हजारों का घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था. किसान ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का कहना है गांव का रास्ता पक्का और ठीक होता तो दमकल की गाड़ी गांव तक पहुंची होती और किसान का नुकसान होने से बच सकता था. गांव के ग्रामीणों ने रास्ता ठीक कराने की मांग की है.