आगरा: जिले के बासौनी थाना क्षेत्र में गांव बघरैना के चंबल के बीहड़ में आग लग गई. बीहड़ इलाके में कई किलोमीटर फैले आग को ग्रामीणों ने बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तेज हवा के साथ जंगल में आग लगातार बढ़ती रही, जिससे कई किलोमीटर दायरे में आग फैल गई.
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम एवं वन विभाग कर्मियों को दी. स्थानीय पुलिस एवं वनकर्मीओ के साथ दमकल की गाड़ियां जंगल में रास्ता नहीं होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सकी.
ग्रामीणों की मदद से वन कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. आग से करीब 7 किलोमीटर के क्षेत्र में पेड़ पौधे और जीव-जंतु जलकर नष्ट होने की आशंका जताई गई है. जंगल में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.