ETV Bharat / state

SN Medical College में लगी आग, मरीज-तिमारदारों में मचा हड़कंप

एसएन मेडिकल कॉलेज के आठ मंजिला सर्जरी बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. इसके चलते पूरे अस्पताल परिसर पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जैसे-तैसे लोगों ने अपनी जान बचाई.

etv bharat
SN Medical College
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 5:32 PM IST

आगरा. ताजनगरी के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब आठ मंजिला सर्जरी बिल्डिंग में अचानक भयंकर आग लग गई. आलम यह रहा कि एक तरफ दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था तो दूसरी ओर तीमारदार अपने मरीजों को स्ट्रेचर पर लेकर इधर-उधर भाग रहे थे. इसके चलते पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

जानकारी के मुताबिक एसएन मेडिकल कॉलेज की आठ मंजिला सर्जरी बिल्डिंग के बेसमेंट में कूड़े का ढेर लगा हुआ था. अचानक उसमे आग लगने से भयानक धुंआ उठने लगा. धुंआ उठता देख मौके पर मौजूदा लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जैसे-तैसे तीमारदारों ने अपने मरीजों को स्ट्रेचर पर रखकर बाहर निकाला. उनकी जान बचाई और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी सहित दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज

इस संबंध में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बिल्डिंग की आठवीं मंजिल में 200 मरीज भर्ती थे जिनमें 40 मरीज गंभीर थे. इस हादसे में कोई कैजुअल्टी नहीं है और सभी मरीजों को कोविड अस्पताल की बिल्डिंग में शिफ्ट कराया गया है.

वहीं, डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सर्जिकल ब्लॉक के बेसमेंट में रखे मटेरियल में आग लगने से धुंआ हो गया. यह धुआं डक्ट से बाहर आया और ऊपर की फ्लोर पर चला गया. समय रहते और सतर्कता से आग पर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने काबू पा लिया और अब स्थिति सामान्य है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा. ताजनगरी के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब आठ मंजिला सर्जरी बिल्डिंग में अचानक भयंकर आग लग गई. आलम यह रहा कि एक तरफ दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था तो दूसरी ओर तीमारदार अपने मरीजों को स्ट्रेचर पर लेकर इधर-उधर भाग रहे थे. इसके चलते पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

जानकारी के मुताबिक एसएन मेडिकल कॉलेज की आठ मंजिला सर्जरी बिल्डिंग के बेसमेंट में कूड़े का ढेर लगा हुआ था. अचानक उसमे आग लगने से भयानक धुंआ उठने लगा. धुंआ उठता देख मौके पर मौजूदा लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जैसे-तैसे तीमारदारों ने अपने मरीजों को स्ट्रेचर पर रखकर बाहर निकाला. उनकी जान बचाई और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी सहित दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज

इस संबंध में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बिल्डिंग की आठवीं मंजिल में 200 मरीज भर्ती थे जिनमें 40 मरीज गंभीर थे. इस हादसे में कोई कैजुअल्टी नहीं है और सभी मरीजों को कोविड अस्पताल की बिल्डिंग में शिफ्ट कराया गया है.

वहीं, डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सर्जिकल ब्लॉक के बेसमेंट में रखे मटेरियल में आग लगने से धुंआ हो गया. यह धुआं डक्ट से बाहर आया और ऊपर की फ्लोर पर चला गया. समय रहते और सतर्कता से आग पर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने काबू पा लिया और अब स्थिति सामान्य है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 15, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.