ETV Bharat / state

आगरा: अमेरिका से लौटे कोरोना पॉजिटिव बेटे की जानकारी छिपाने पर डॉक्टर के खिलाफ FIR - कोरोना पॉजिटिव बेटे की जानकारी छिपाने पर एफआईआर

यूपी के आगरा जिले में एक डॉक्टर के ऊपर अपने कोरोना पॉजिटिव बेटे की जानकारी छिपाने पर एफआईआर दर्ज की गई है. डॉक्टर का बेटा 20 मार्च को अमेरिका से दुबई के रास्ते भारत लौटा है.

fir lodged against doctor in agra
आगरा में डॉक्टर के ऊपर एफआईआर दर्ज.
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 5:20 PM IST

आगरा: विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. देश में लॉकडाउन है और लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जनपद में गुरुवार शाम एक अस्पताल संचालक का अमेरिका से लौटा बेटा कोरोना पॉजिटिव आया तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

25 लोगों को किया गया आइसोलेट
जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव की जानकारी नहीं देने और दूसरे लोगों की जान संकट में डालने पर अस्पताल संचालक दंपति और उसके बेटे के खिलाफ न्यू आगरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के साथ 25 लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है.

डॉक्टर के ऊपर एफआईआर दर्ज.

डॉक्टर पिता ने खुद किया बेटे का इलाज
गुरुवार शाम आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का संचालक डॉक्टर दंपति का बेटा कोरोना पॉजिटिव आया. डॉक्टर का बेटा 20 मार्च को अमेरिका से दुबई होकर भारत लौटा है. 21 मार्च को वह आगरा आया. अचानक डॉक्टर के बेटे की तबीयत बिगड़ गई. उसे सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हुई तो डॉक्टर पिता ने अपने ही अस्पताल में बेटे का इलाज शुरू कर दिया, जबकि डॉक्टर को बेटे के कोरोना संक्रमित होने की खबर स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम को देनी चाहिए थी.

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि न्यू आगरा थाना में डॉक्टर दंपति और उसके कोरोना पॉजिटिव बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर धारा 188, 269 और 270 में हुई है.

ये भी पढ़ें: 200 किमी चल कर आगरा पहुंचे मजदूर, पुलिस ने भूखों को दिया खाना

जिला प्रशासन ने पहले सदर थाना में बेंगलुरु से लौटी कोरोना पॉजिटिव युवती और उसके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. यह जिले में दूसरी एफआईआर है. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या नौ हो गई है.

आगरा: विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. देश में लॉकडाउन है और लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जनपद में गुरुवार शाम एक अस्पताल संचालक का अमेरिका से लौटा बेटा कोरोना पॉजिटिव आया तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

25 लोगों को किया गया आइसोलेट
जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव की जानकारी नहीं देने और दूसरे लोगों की जान संकट में डालने पर अस्पताल संचालक दंपति और उसके बेटे के खिलाफ न्यू आगरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के साथ 25 लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है.

डॉक्टर के ऊपर एफआईआर दर्ज.

डॉक्टर पिता ने खुद किया बेटे का इलाज
गुरुवार शाम आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का संचालक डॉक्टर दंपति का बेटा कोरोना पॉजिटिव आया. डॉक्टर का बेटा 20 मार्च को अमेरिका से दुबई होकर भारत लौटा है. 21 मार्च को वह आगरा आया. अचानक डॉक्टर के बेटे की तबीयत बिगड़ गई. उसे सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हुई तो डॉक्टर पिता ने अपने ही अस्पताल में बेटे का इलाज शुरू कर दिया, जबकि डॉक्टर को बेटे के कोरोना संक्रमित होने की खबर स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम को देनी चाहिए थी.

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि न्यू आगरा थाना में डॉक्टर दंपति और उसके कोरोना पॉजिटिव बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर धारा 188, 269 और 270 में हुई है.

ये भी पढ़ें: 200 किमी चल कर आगरा पहुंचे मजदूर, पुलिस ने भूखों को दिया खाना

जिला प्रशासन ने पहले सदर थाना में बेंगलुरु से लौटी कोरोना पॉजिटिव युवती और उसके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. यह जिले में दूसरी एफआईआर है. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या नौ हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.