आगरा : जिले के थाना मलपुरा के गामरी गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गये. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. इस घटना में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. क्षेत्रीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल भेजा है.
वोट न देने के आरोप को लेकर हुआ था झगड़ा
बताया जा रहा है कि गांव का जयवीर उर्फ गुड्डा नाम का युवक पहली बार चुनाव के मैदान में उतरा था, पर हार गया. बीती रात पड़ोसी रघुवीर का सीजेएम कोर्ट से रिटायरमेंट होने पर दावत थी. इस दौरान जयवीर का उनसे विवाद हो गया. जयवीर ने उन लोगों द्वारा वोट न देने को अपनी हार का कारण बताया, और उन लोगों से गाली गलौच कर दी. कुछ ही देर में वहां दोनों पक्ष के लोग आ गए और मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान रघुवीर पक्ष के सचिन बलवीर और पंकज को काफी चोट आई हैं. दोनों पक्षों से करीब 12 लोग घायल हुए हैं. इनमें से आधा दर्जन घायलों को एसएन मेडिकल भेजा गया है और बाकी को प्राथमिक उपचार दिया गया है.
मलपुरा पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना मलपुरा प्रभारी अरुण कुमार बलियान ने बताया है कि गामरी गांव के मारपीट मामले में पीड़ित पुष्पेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीन अभियुक्त 1. विष्णु पुत्र जयवीर 2. भोला पुत्र जयवीर 3. राणा प्रताप पुत्र जयराज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.