ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो लोग घायल - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

आगरा के बाह थानाक्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर जमकर पथराव किया. इसमें दूसरे पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है.

etv bharat
मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 12:56 PM IST

आगरा: बाह थानाक्षेत्र के मंगदपुर गांव में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर जमकर पथराव किया. इस दौरान दूसरे पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया.

जानकारी के मुताबिक, बाह थाना के मंगदपुर गांव निवासी जयपाल सिंह के बेटे बृजेश (24) का आरोप है कि बुधवार देर शाम वो अपने छोटे भाई व कुछ साथियों के साथ गांव में एक जगह बैठा था. इसी दौरान आरोपी हरिओम व उसके साथियों से मामूली कहासुनी को लेकर गाली-गलौच हो गई. इससे बौखलाए हरिओम, प्रेम सिंह समेत कई लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए. उन्होंने बृजेश पर हमला बोल दिया और जमकर पथराव किया.

यह भी पढ़ें- उन्नाव में हुए दलित युवती की हत्या मामले में कोर्ट पहुंचे परिजन, जज ने याचिका की खारिज

इस दौरान बृजेश बुरी तरह घायल हो गया. दोनों पक्षों में बीच-बचाव करने आए गांव के ही एक बुजुर्ग राम भरोसी पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. साथ ही घायल बृजेश और रामभरोसी को सीएचसी बाह में भर्ती कराया. वहीं, पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: बाह थानाक्षेत्र के मंगदपुर गांव में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर जमकर पथराव किया. इस दौरान दूसरे पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया.

जानकारी के मुताबिक, बाह थाना के मंगदपुर गांव निवासी जयपाल सिंह के बेटे बृजेश (24) का आरोप है कि बुधवार देर शाम वो अपने छोटे भाई व कुछ साथियों के साथ गांव में एक जगह बैठा था. इसी दौरान आरोपी हरिओम व उसके साथियों से मामूली कहासुनी को लेकर गाली-गलौच हो गई. इससे बौखलाए हरिओम, प्रेम सिंह समेत कई लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए. उन्होंने बृजेश पर हमला बोल दिया और जमकर पथराव किया.

यह भी पढ़ें- उन्नाव में हुए दलित युवती की हत्या मामले में कोर्ट पहुंचे परिजन, जज ने याचिका की खारिज

इस दौरान बृजेश बुरी तरह घायल हो गया. दोनों पक्षों में बीच-बचाव करने आए गांव के ही एक बुजुर्ग राम भरोसी पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. साथ ही घायल बृजेश और रामभरोसी को सीएचसी बाह में भर्ती कराया. वहीं, पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.