आगरा: ताजनगरी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो आगरा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) चतुर्थ/पचम कोर्ट का है. जिसमें अधिवक्ता और पक्षकार में मारपीट हो रही है. मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. अभी इस बारे में किसी ने भी पुलिस से शिकायत नहीं की है. लेकिन वायरल वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ/पंचम कोर्ट में बुधवार दोपहर अधिवक्ता अरविंद सिंह और पक्षकार एक मामले में गए थे. कोर्ट के कटघरे में ही अधिवक्ता अरविंद सिंह और पक्षकार के मध्य विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई के साथ ही मारपीट हो गई. जिसमें पक्षकार के चेहरे पर चोट लग गई. उसके खून निकल आया. जैसे-तैसे कोर्ट के कर्मचारियों ने दोनों का बीच बचाव किया. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर अधिवक्ताओं में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. जिसमें कोर्ट के कटघरे में ऐसी घटना होना सही नहीं है. इस बारे में अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही इस मामले में अधिवक्ता और पक्षकार पर भी कार्रवाई की बात अधिवक्ता कह रहे हैं. फिलहाल अब तक इस मामले में किसी के द्वारा भी पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- Agra के मेडिकल स्टोर और पैथोलाॅजी में मरीज भर्ती मिले, अस्पतालों में मिली गड़बड़ियां