ETV Bharat / state

दिल-दिमाग की सर्जरी, किडनी और लिवर का यहां आसानी से होगा इलाज, 15 जिलों के मरीजों को मिलेगी राहत

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 5:01 PM IST

आगरा वालों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें इलाज के लिए लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. आगरा में ही दिल-दिमाग की सर्जरी, किडनी और लिवर समेत कई बीमारियों का आसानी से इलाज उपलब्ध होगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

दिल-दिमाग की सर्जरी, किडनी और लिवर का यहां आसानी से होगा इलाज.
दिल-दिमाग की सर्जरी, किडनी और लिवर का यहां आसानी से होगा इलाज.

आगराः ताजनगरी के एसएन मेडिकल कॉलेज में 200 करोड़ की लागत से 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है. यहां आठ गंभीर रोगों का अत्याधुनिक विधि से इलाज होगा. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में विशेषज्ञ जहां दिल और दिमाग की सर्जरी करेंगे, वहीं, किडनी और लिवर की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को भी इलाज होगा. इस अस्पताल के बन जाने से आसपास के 15 जिलों के मरीजों को राहत मिलेगी. एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ओपीडी जुलाई में शुरू करने की तैयारी कर ली है.

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आठ मंजिला सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में हर मंजिल पर एक डिपार्टमेंट होगा. इसके हर वार्ड में 25-25 बेड होंगे. इसके साथ ही हर मंजिल पर चार-चार बेड का आईसीयू होगा. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में पांच मॉडयूलर आपरेशन थिएटर हैं. इनमें 12 करोड रुपए के उपकरण लगवाए जा रहे हैं.

दिल-दिमाग की सर्जरी, किडनी और लिवर का यहां आसानी से होगा इलाज.
डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरो सर्जरी, कार्डियो थोरासिस एंड वैस्कुलर सर्जरी और गेस्ट्रो सर्जरी की सुविधा रहेगी. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में विशेषज्ञों की टीमें दिल, दिमाग, किडनी, फेफडों के कैंसर, पेट की तमाम बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज करेंगीं. विशेषज्ञों की नियुक्ति भी चल रही हैं क्योंकि जुलाई में ओपीडी शुरू करने की तैयारी है. डॉ. प्रशांत गुप्ता के मुताबिक सुपर ​स्पेशियलिटी शुरू होने से आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मथुरा, एटा, अलीगढ, मैनपुरी, कासगंज, हाथरस, इटावा, औरैया के अलावा पड़ोसी राज्य राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर जिले के मरीजों के साथ ही मप्र के मुरैना, भिंड, ग्वालियर के मरीजों को भी खासी राहत मिलेगी.

आगराः ताजनगरी के एसएन मेडिकल कॉलेज में 200 करोड़ की लागत से 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है. यहां आठ गंभीर रोगों का अत्याधुनिक विधि से इलाज होगा. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में विशेषज्ञ जहां दिल और दिमाग की सर्जरी करेंगे, वहीं, किडनी और लिवर की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को भी इलाज होगा. इस अस्पताल के बन जाने से आसपास के 15 जिलों के मरीजों को राहत मिलेगी. एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ओपीडी जुलाई में शुरू करने की तैयारी कर ली है.

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आठ मंजिला सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में हर मंजिल पर एक डिपार्टमेंट होगा. इसके हर वार्ड में 25-25 बेड होंगे. इसके साथ ही हर मंजिल पर चार-चार बेड का आईसीयू होगा. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में पांच मॉडयूलर आपरेशन थिएटर हैं. इनमें 12 करोड रुपए के उपकरण लगवाए जा रहे हैं.

दिल-दिमाग की सर्जरी, किडनी और लिवर का यहां आसानी से होगा इलाज.
डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरो सर्जरी, कार्डियो थोरासिस एंड वैस्कुलर सर्जरी और गेस्ट्रो सर्जरी की सुविधा रहेगी. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में विशेषज्ञों की टीमें दिल, दिमाग, किडनी, फेफडों के कैंसर, पेट की तमाम बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज करेंगीं. विशेषज्ञों की नियुक्ति भी चल रही हैं क्योंकि जुलाई में ओपीडी शुरू करने की तैयारी है. डॉ. प्रशांत गुप्ता के मुताबिक सुपर ​स्पेशियलिटी शुरू होने से आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मथुरा, एटा, अलीगढ, मैनपुरी, कासगंज, हाथरस, इटावा, औरैया के अलावा पड़ोसी राज्य राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर जिले के मरीजों के साथ ही मप्र के मुरैना, भिंड, ग्वालियर के मरीजों को भी खासी राहत मिलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.