आगरा : थाना नाई की मंडी के सुभाष पार्क तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस पर एक महिला पत्रकार से अभद्रता के आरोप लगाये हैं. एक निजी स्थानीय चैनल में काम करने वाली महिला एक्टिवा से अपने संस्थान जा रही थी.
जल्दबाजी में उसने हेलमेट नही लगाया था. सुभाष पार्क तिराहे पर ट्रैफिक कर्मियो ने उन्हें रोका तो महिला पत्रकार ने गलती मानते हुए चालान करने की अपील की. महिला का आरोप है कि इस दौरान सिपाहियों ने गाड़ी रोकने के दौरान उसे गलत तरह से छुआ और खुलेआम अभद्रता की.
बीच सड़क हंगामे के दौरान वहां काफी स्थानीय लोग पहुंच गए और पुलिस का विरोध करने लगे. महिला पत्रकार की सूचना पर एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दोनों सिपाहियों को वहां से हटा कर उनके खिलाफ जांच बैठा दी है.