आगरा: जिले के फतेहाबाद क्षेत्र के थाना डौकी में उस समय हड़कंप मच गया, जब गृह क्लेश के चलते पिता ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. पिता द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी जब बेटे को हुई, तो बेटे ने भी फांसी लगा ली. घटना की सूचना गांव में हुई, तो गांव के लोग काफी संख्या में पहुंच गए. वहीं इस घटना से आहत होकर मृतक के दूसरे बेटे ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से उसे बचा लिया गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया है.
परिवार में छाया मातम
जिले के थाना डौकी के गांव नगरिया में 45 वर्षीय युवक दिनेश पुत्र रामदत्त की अपने परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बुधवार सुबह 7 बजे युवक ने घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया.
वहीं पिता द्वारा आत्महत्या कर लेने से परेशान 12 वर्षीय पुत्र अनुज ने भी घर में करीब 9 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घर में जब बेटा फांसी के फंदे पर लटका मिला, तो परिवार में मातम पसर गया. इस घटना के कुछ ही देर बाद पता चला कि मृतक के तीसरे बेटे ने भी फांसी लगाने की कोशिश की है, लेकिन ग्रामीणों ने तीसरे बेटे को बचा लिया.
गांव में पसरा सन्नाटा
इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. गांव वाले कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर किन परिस्थितियों में पिता-पुत्र ने यह कदम उठाया? घटना की सूचना मिलते ही थाना डौकी पुलिस गांव में पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.