आगरा : जिले में एक पिता ने अपने बेटे के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और मारपीट करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज कराया है. पीड़ित पिता ने बेटे से जान का ख़तरा भी बताया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पिता ने बेटे और पत्नी के ख़िलाफ़ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुक़दमा
थाना न्यू आगरा पुलिस ने एक पीड़ित पिता की तहरीर पर एक बिगड़ैल बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी और मारपीट के आरोप में मुक़दमा दर्ज कराया है. पीड़ित पिता मनोज उपाध्याय निवासी गायत्री अपार्टमेंट, दयालबाग ने अपने बेटे की करतूतों की शिकायत पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह से की थी. पुलिस के मुताबिक, थाना न्यू आगरा में सोमवार को दर्ज एफआईआर के अनुसार, पीड़ित मनोज उपाध्याय का आरोप है कि 'बेटा अपार उपाध्याय मां के प्यार में गलत संगतो में पड़ गया था. बेटा पॉकेट मनी न मिलने पर घर में चोरी करने लगा. मां संगीता को झांसे में लेकर मौजा मोहम्मदपुर की मनहर ग्रीन कॉलोनी के प्लॉट को औने-पौने दामों पर बेच दिया. उस प्लॉट को मैंने अपनी मेहनत की कमाई से पत्नी के नाम ख़रीदा था. इस बात का विरोध करने पर बेटे अपार ने मुझसे मारपीट की. अपनी मां को लेकर हाथरस चला गया. आरोपी बेटे ने पिता को गलत साबित करने के लिए हनी ट्रेप में फंसाने का भी षड्यंत्र रचा. कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश की. समझोते के बाद बेटा और पत्नी दोबारा घर वापस लौट आये. 16 दिसम्बर 2022 को बेटे ने बाइक खरीदने के लिए डेढ़ लाख रुपए की जिद पकड़ ली. मना करने पर बेटे ने और पत्नी ने षड्यंत्र रचकर मुझे फ़ंसाने के लिए मारपीट का झूठा आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत कर दी. तत्कालीन थाना प्रभारी ने परिवार की कलह का समझौता करा दिया था. उनका कहना था कि ब्लड रिलेशन के मामले क्राइम की श्रेणी में नहीं आते हैं. इस कारण पीड़ित थाने और अधिकारियों के चक्कर काटता रहा.
आरोप, बेटे ने घर से चोरी किया कैश, चेक से की धोखाधड़ी
पीड़ित पिता ने शिकायत में बताया कि '5 जनवरी 2023 को बेटे ने मां संगीता की मौजूदगी में घर की अलमारी का ताला तोड़ साढ़े पांच लाख चोरी कर लिए थे. चेक बुक चुराकर कूटरचित तरीके से हस्ताक्षर कर 12 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर किये. मेरे विरोध करने पर अब आरोपी बेटा, पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा हैं.'
पुलिस ने कहा, जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में थाना न्यू आगरा प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि 'पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद आरोपी बेटे और पत्नी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है. जांच के बाद आरोपी बेटे और पत्नी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जायेगी.'
यह भी पढ़ें : यूपी के होमगार्ड्स को जल्द ही विभाग से मिलना शुरू होगा वेतन