आगरा: ताजनगरी में विश्व धरोहर स्मारकों में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरों से मेहमानों की निगरानी और उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा. इसके साथ ही सभी विश्व धरोहर स्मारकों पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी. बुधवार को इस व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारकों की सुरक्षिा ऑडिट की. इसके बाद रिपोर्ट बनाकर जिम्मेदार अधिकारियों को सौंप दी है.
विदेशी महिला की हुई थी मौत
बता दें कि, 21 सितंबर-2023 को फतेहपुर सीकरी स्मारक परिसर में तुर्की सुल्ताना महल में करीब 7 फिट की ऊंचाई से रेलिंग सहित गिरकर फ्रांसीसी महिला पर्यटक एस्मा की मौत हो गई थी. इसके बाद बाद 23 सितंबर-2023 को बादशाही गेट स्मारक पर रैंप के किनारे से गिरकर स्पेनिश महिला पर्यटक घायल हो गई थी. तब से ही स्मारकों में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. जिससे दिल्ली तक खलबली मची हुई है. क्योंकि, आगरा की छवि विदेशों में खराब हो रही है. जिससे आगरा के पर्यटन कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड सकता है. ताजनगरी के करोडों रुपये की कमाई वाले स्मारकों पर सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम नहीं हैं.
सुरक्षा ऑडिट कर रही पुलिस और प्रशासन की टीम
एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह और डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार के साथ ही नायब तहसीलदार अमित मुदग्ल की टीम ने फतेहपुर सीकरी स्मारक क्षेत्र में निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. स्मारकों की सुरक्षा ऑडिट में दोनों घटनाओं की वजह जानी गई. इसके साथ ही स्मारकों में पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था परखी गई. एक बिंदु पर रिपोर्ट तैयार की गई है. कहां पर क्या खामिया हैं. किस जगह पर क्या व्यवस्था की जाए. इसकी पूरी बिंदुवार रिपोर्ट बनाई गई है.
डीएम को भेजी रिपोर्ट
एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह और डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने स्मारकों की सुरक्षा ऑडिट की रिपोर्ट बनाकर आगरा डीएम को भेजी है. जिसमें स्मारकों पर पर्यटकों की सुविधाएं बढ़ाने की बात कही गई है. इसके साथ ही स्मारकों पर सीसीटीवी कैमरों से पर्यटकों की सुरक्षा करने की बात कही है. इसके साथ ही हर स्मारक परिसर में एंबुलेंस की व्यवस्था करने की बात भी लिखी है. जिससे कोई हादसा होने पर तत्काल पर्यटकों को प्राथमिक चिकित्सा के साथ ही गंभीर हालत होने पर तत्काल बडे अस्पताल पहुंचाया जा सके.
यह भी पढे़ं- फतेहपुर सीकरी में फिर से रैंप से फिसली स्पेन की महिला पर्यटक, 24 घंटे में दूसरी घटना
यह भी पढ़ें- आगरा पहुंचे विदेशी छात्रों ने गाया हिंदी गाना, तो योगी के मंत्री ने भी बजाई तालियां