आगरा : फतेहाबाद, शमसाबाद क्षेत्र में मतदान ने रफ्तार पकड़ ली है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में सुबह से मतदान करने के लिए भीड़ उमड़ी हुई है. वहीं दोपहर 12 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हो चुका है. आगरा जिले के लोकसभा सीट फतेहपुर सीकरी के ब्लॉक फतेहाबाद, शमसाबाद पर सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर जमावाड़ा लगा हुआ है. वहीं मतदान करने को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है.
गुरुवार को दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित थे. बुधवार रात हुई तेज बारिश के कारण सुबह से ही मौसम ठंण्डा था. लोग मतदान करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगे हुए थे. वहीं धूप खिलने के बाद मतदाताओं ने रफ्तार पकड़ ली. दोपहर 12 बजे तक लोकसभा सीट फतेहपुर सीकरी में 20 प्रतिशत मतदान हो चुका है, वहीं मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अति संवेदनशील, संवेदनशील बूथों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हैं. रात को हुई तेज बारिश के कारण कई मतदान केंद्रों पर कीचड़ हो जाने से थोड़ी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके लोगों ने मतदान को लेकर उत्साह दिखाया.
युवा वोटर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि" पहले मतदान फिर जलपान" की सोच लेकर मतदान करने के लिए आए हैं. जिस तरह से सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी है, उससे साफ अंदाजा लाया जा सकता है कि लोकतंत्र के पर्व पर मतदाता मतदान करने के लिए काफी उत्सुक हैं.