आगराः जिले में स्थित अछनेरा अनाज मंडी में सोमवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसान गेहूं के समर्थन मूल्य से संतुष्ट नहीं थे. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसानों को समझाया और स्थिति पर काबू पाया.
ये था विवाद
सोमवार को दोपहर किसानों ने कृषि उत्पादन मंडी में हंगामा करके अछनेरा-भरतपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस को सूचना मिलते ही अछनेरा थाना प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. जाम लगा रहे किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. किसानों का आरोप है कि हमें अछनेरा अनाज मंडी में गेहूं के सही मूल्य नहीं मिल पाते हैं. आए दिन गेहूं के मूल्यों में गिरावट आ रही है. किसानों ने बताया कि गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 1925 रुपये है और मंडी में सिर्फ 1650 रुपये मिल रहा है. मंडी सचिव संजय कुमार पचेरा का कहना है कि गेहूं का मूल्य व्यापारियों पर ही निर्भर करता है. व्यापारियों द्वारा बोली लगाई जाती है फिर किसानों को बोली के आधार पर ही मूल्य का भुगतान मिलता है. किसानों का हंगामा काफी देर तक चलता रहा. मौके पर पहुंचे तहसीलदार और एसओ अछनेरा ने किसानों को समझा बुझाकर हंगामे को शान्त कराया.
ये रहे मौजूद
इस दौरान थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक, चन्द्रेश गौतम, सोवरन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अखिलेश बंसल,अनुज बलियान, नेपाल सिंह, पवन और अन्य पुलिस टीम मौजूद रही.