ETV Bharat / state

आगरा: सड़क पर लेटकर किसानों ने किया प्रदर्शन, दो की हालत बिगड़ी

यूपी के आगरा में इनर रिंग रोड में हुये घोटाले में दोषी अधिकारियों का नाम उजाकर नहीं किये जाने से आक्रोशित किसानों ने सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर कलक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने डीएम को ज्ञापन सैंपा. कार्रवाई नहीं किये जाने पर किसानों ने आत्मदाह की चेतावनी दी.

किसानों ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 9:19 AM IST

आगरा: इनर रिंग रोड, लैंड पार्सल और इंटरचेंज में हुए अरबों रुपये के घोटाले में दोषी अधिकारियों के नाम उजागर न होने पर किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. किसान एमजी रोड पर रावली मंदिर के पास जमा हुए. इसके बाद उन्होंने धूप में सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया.

किसानों ने किया प्रदर्शन.


किसानों ने किया प्रदर्शन-

  • किसान सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.
  • यहां पर उन्होंने डीएम एनजी रवि कुमार का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
  • किसानों ने चेतानवी दी कि अगर दो दिन में अधिकारियों के नाम उजागर नहीं हुए तो आत्मदाह करेंगे.
  • इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
  • प्रदर्शन कर रहे दो किसानों की हालत खराब हो गई.
  • गंभीर हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

किसान ने बताया कि 33 माह से धरना चल रहा है. जांच के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बताया कि इनर रिंग रोड मामले की जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन एडीएम ने अभी तक जांच में दोषी अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किये. इसलिए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है और दोषी अधिकारियों के नाम उजागर नहीं होते हैं तो 11 सितंबर को मथुरा में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाकर आत्मदाह करेंगे.

पढ़ें:- संतकबीरनगरः दबंगों ने धोखाधड़ी कर जमीन का कराया बैनामा, ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव

फतेहपुर सीकरी के बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि किसानों से बातचीत की है. उनकी समस्याओं को समझा गया है. समस्या के बारे में जिलाधिकारी और कमिश्नर से बात की जाएगी.


किसानों की शिकायत पर जांच की गई. जांच रिपोर्ट कमिश्नर के यहां पेश कर दिया गया है. दूसरी जांच रिपोर्ट जल्दी आ जाएगी. उसे पेश किया जाएगा. किसानों की समस्या का समाधान किया जा रहा है.
-एनजी रवि कुमार, डीएम

आगरा: इनर रिंग रोड, लैंड पार्सल और इंटरचेंज में हुए अरबों रुपये के घोटाले में दोषी अधिकारियों के नाम उजागर न होने पर किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. किसान एमजी रोड पर रावली मंदिर के पास जमा हुए. इसके बाद उन्होंने धूप में सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया.

किसानों ने किया प्रदर्शन.


किसानों ने किया प्रदर्शन-

  • किसान सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.
  • यहां पर उन्होंने डीएम एनजी रवि कुमार का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
  • किसानों ने चेतानवी दी कि अगर दो दिन में अधिकारियों के नाम उजागर नहीं हुए तो आत्मदाह करेंगे.
  • इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
  • प्रदर्शन कर रहे दो किसानों की हालत खराब हो गई.
  • गंभीर हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

किसान ने बताया कि 33 माह से धरना चल रहा है. जांच के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बताया कि इनर रिंग रोड मामले की जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन एडीएम ने अभी तक जांच में दोषी अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किये. इसलिए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है और दोषी अधिकारियों के नाम उजागर नहीं होते हैं तो 11 सितंबर को मथुरा में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाकर आत्मदाह करेंगे.

पढ़ें:- संतकबीरनगरः दबंगों ने धोखाधड़ी कर जमीन का कराया बैनामा, ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव

फतेहपुर सीकरी के बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि किसानों से बातचीत की है. उनकी समस्याओं को समझा गया है. समस्या के बारे में जिलाधिकारी और कमिश्नर से बात की जाएगी.


किसानों की शिकायत पर जांच की गई. जांच रिपोर्ट कमिश्नर के यहां पेश कर दिया गया है. दूसरी जांच रिपोर्ट जल्दी आ जाएगी. उसे पेश किया जाएगा. किसानों की समस्या का समाधान किया जा रहा है.
-एनजी रवि कुमार, डीएम

Intro:आगरा.
इनर रिंग रोड, लैंड पार्सल और इंटरचेंज में हुए अरबों रुपए के घोटाले में दोषी अधिकारियों के नाम ना खोलने पर किसानों ने सोमवार को अजब तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया. किसान एमजी रोड पर रावली मंदिर के पास जमा हुए. उन्होंने फिर सड़क पर लुढ़क कर प्रदर्शन किया. किसान सड़क पर लुढ़कते हुए कलेक्ट्रेट आए. जहां पर जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार की गाड़ी का घेराव किया. फिर उन्हें ज्ञापन दिया. किसानों ने ऐलान किया कि 2 दिन में दोषी अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किए गए तो मथुरा में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाकर आत्मदाह करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. प्रदर्शन कर रहे दो किसानों की हालत खराब हो गई. जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, किसानों से फतेहपुर सीकरी के बीजेपी सांसद राजकुमार भी मिले और उनकी मांगों को वह करेंगे.


Body:किसान ने बताया कि, 33 माह से किसानों का धरना चल रहा है. हर जांच के नाम पर खानापूर्ति हो रही है सानू की सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए किसानों ने प्रदर्शन किया है दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो किसान आत्महत्या करेंगे.

किसान नेता श्याम सिंह चौहान ने बताया कि इनर रिंग रोड मामले की जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव ने अभी तक जांच में दोषी अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किए. अधिकारी दोषी अधिकारियों को बचाना चाहती हैं. इसलिए यह प्रदर्शन करने के लिए किसान मजबूर हुए हैं. यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है. और दोषी अधिकारियों के नाम उजागर नहीं होते हैं, तो किसान 11 सितंबर को मथुरा में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाकर के आत्मदाह करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
फतेहपुर सीकरी के बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि किसान श्याम सिंह चाहर और अन्य दूसरे किसानों से बातचीत की है. उनकी समस्याओं को समझ लिया है . और इस समस्या के बारे में जिलाधिकारी और कमिश्नर से बात की जाएगी. सीएम योगी सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान में सबसे आगे है.

जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया कि किसानों की शिकायत पर जांच की गई है. एक जांच रिपोर्ट आई थी. जिसे कमिश्नर साहब के यहां पेश कर दिया है. दूसरी जांच जल्दी आ जाएगी. उसे पेश किया जाएगा, किसानों की समस्या का समाधान किया जा रहा है.






Conclusion:कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने गए किसानों की हालत बिगड़ने पर उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसान इनर रिंग रोड में दोषी अधिकारियों के नाम न खोले जाने को लेकर के आक्रोशित हैं. और उन्होंने अजब तरीके से सड़क पर लोड करके प्रदर्शन किया था.

........

पहली बाइट जयपाल सिंह, किसान की।.
दूसरी बाइट श्याम सिंह चाहर, किसान नेता की।
तीसरी बाइट राजकुमार चाहर, सांसद फतेहपुर सीकरी की।
चौथी बाइट एनजी रवि कुमार , जिलाधिकारी आगरा की।
Last Updated : Sep 10, 2019, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.