आगरा: जिले के थाना डौकी अंतर्गत गांव नगला अमान में 65 वर्षीय किसान की सर्दी लगने से मौत हो गई. किसान ओमप्रकाश खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली करने के लिए गया हुआ था. सोमवार को सुबह मृतक का पौत्र कन्हैया अपने बाबा को चाय देने के लिए खेत पर गया तो उसके बाबा मृत अवस्था मे पडे़ मिले. मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.
नायब तहसीलदार से कराई जाएगी जांच
घटना के संबंध में तहसीलदार फतेहाबाद से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. क्षेत्रीय कानूनगो और नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- राज्यपाल ने नैमिषारण्य के दर्शनीय स्थलों का किया भ्रमण, पुरोहितों ने दी जानकारी