आगरा: ताजनगरी में एक किसान हाईटेक तरीके से खेतों की रखवाली कर रहा है. बमरौली कटारा के किसान गोविंद ने खेतों से हो रही कंटीले तारों की फेंसिंग की चोरी, कृषि यंत्रों की चोरी, आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से खेतों की रखवाली के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. हाईटेक तकनीक का उपयोग करते हुए गोविंद अपने मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर अपने खेतों को देखते रहते हैं. इस तरीके से वो कहीं पर भी बैठकर अपने खेतों पर नजर रखते हैं.
शहर से सटे गांव बमरौली कटारा निवासी किसान गोविंद का कहना है कि सबसे पहले आवारा पशु और जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेतों के चारों ओर कंटीले तारों की फेंसिंग लगवाई थी. इससे फसल को जंगली जानवर और आंवारा पशुओं से बचाया जा सकता था. लेकिन, चोरों ने कटीले तारों की फेंसिंग की चोरी करना शुरू कर दिया. लगातार कृषि यंत्रों की भी चोरी होने लगी. इसके बाद उसने यह कदम उठाया.
बाजार से मिला आइडिया
किसान गोविंद ने बताया कि लगातार कटीले तारों की चोरी और कृषि यंत्रों की चोरी से वो परेशान थे. उन्होंने सोचा कि क्यों न बाजार और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खेतों पर लगाया जाए. इससे आवारा पशुओं के साथ ही चोरों की भी निगरानी की जा सकती है. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी लगाने वाले लोगों से संपर्क किया. उसके बाद परिवारवालों से चर्चा करने के बाद उन्होंने खेतों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए.
घर में बनाया कंट्रोल रूम
किसान गोविंद ने बताया कि खेतों पर लगे ट्यूबवेल के कमरे में डीवीआर लगवाया है. कमरे के चारों तरफ की दीवारों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. जिनसे खेत पर फोकस किया है. यहां के सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम घर में बनवाया है. जहां एक बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई है. जिससे मैं और मेरे परिवार के सदस्य खेतों पर नजर रखते हैं. सीसीटीवी कैमरे का पूरा एक्सेस मोबाइल पर लिया गया है. इससे मैं बाजार या कहीं बाहर होने पर भी अपने मोबाइल पर सीसीटीवी से खेतों पर हो रही हर गतिविधि को देख सकता हूं.
निगरानी बढ़ी तो चोरी रुकी
किसान गोविंद का कहना है कि खेतों पर सीसीटीवी लगवाने का खर्चा 25 से 30 हजार रुपये आया है. लेकिन इससे अब कटीले तारों की चोरी रुक गई है. कृषि यंत्र भी चोरी नहीं हो रहे हैं. क्योंकि सभी कैमरे नाइट विजन वाले हैं. अब खेत पर हो रही हर गतिविधि मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर दिखाई देती है. आवारा पशु और जंगली जानवर पर भी नजर रखी जा रही है. इससे फसल को नुकसान नहीं हो रहा है. मेरी सभी किसानों से अपील है कि वे अपने खेतों पर सीसीटीवी लगवाएं. जिससे खेतों पर हो रही हर गतिविधि को मोबाइल पर देख पाएं.
इसलिए लगवाए सीसीटीवी कैमरे
- आवारा पशुओं की निगरानी
- जंगली जानवरों से फसल की रखवाली
- कृषि यंत्रों की निगरानी
घर बैठे करते हैं निगरानी
कटीले तारों की फेंसिंग की रखवाली आगरा में हाइटेक किसान गोविंद की तरह फतेहाबाद, शमशाबाद और एत्मादपुर में सीसीटीवी कैमरों से किसान खेतों की रखवाली कर रहे हैं. जिससे खेत के आसपास आंवारा पशु, जंगली जानवर और चोरों की दस्तक होने पर किसान सतर्क हो जाएं. सीसीटीवी कैमरों से फसल की रखवाली और चोरों की निगरानी की जा रही है.