आगरा: क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए देश और विदेश के मशहूर क्रिकेटर भारत में शहर शहर घूम रहे हैं. जिसके लिए लीजेंड्स क्रिकेटर वंदे भारत ट्रेन से भ्रमण पर क्रिकेट ट्रॉफी के साथ निकले हैं. गुरुवार को क्रिकेटर लीजेंड्स ट्रॉफी लेकर ताजनगरी पहुंचे. जहां आगरा कैंट स्टेशन पर रेलवे ने क्रिकेटर्स का स्वागत किया. यहां से सभी क्रिकेटर आगे चले गए.
मगर, इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेटर मोंटी पनेसर कैंट स्टेशन से ताजमहल देखने पहुंचे. जहां पर उन्होंने डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय बिताया. उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास, पच्चीकारी के साथ ही मुगल बादशाह शहंशाह और मुमताज की खूबसूरती के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही ताजमहल में खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई.
लीजेंड्स क्रिकेट लीग: गौरतलब है क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लीजेंड्स क्रिकेट लीग आयोजित होने जा रहा है. लीजेंडस क्रिकेट ट्राॅफी के दूसरे संस्करण की शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है. जो नौ दिसंबर तक चलेगा. जिसके मैच रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापटनम और सूरत में खेले जाएंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने भारतीय रेल के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय अभियान की घोषणा की है. लीग की ट्रॉफी के साथ मशहूर क्रिकेटर आठ नवंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा कर रही है.
यह भी पढे़ं: क्रिकेटर रिंकू सिंह की मन्नत हुई पूरी, गांव में बनवाया अपनी कुलदेवी का मंदिर