ETV Bharat / state

ब्लॉगर रितिका हत्याकांड: ADG से मिला पीड़ित परिवार, कॉल डिटेल्स की जांच की मांग

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:10 PM IST

आगरा जिले में हुई चर्चित ब्लॉगर रितिका की हत्या के बाद परिजनों ने एडीजी राजीव कृष्ण से मुलकात की. परिजनों ने आरोपियों की कॉल डिटेल्स को लेकर आपत्ति जताते हुए जांच की मांग की है.

etv bharat
मृतका की मां मंजू

आगराः चर्चित ब्लॉगर रितिका हत्याकांड को लेकर परिजनों ने बुधवार को आगरा जोन एडीजी राजीव कृष्ण से मुलाकात की. उन्होंने हत्या के आरोपियों की कॉल डिटेल्स को लेकर आपत्ति जताई. परिजनों कहना है कि बेटी को मौत के घाट उतारने से पहले आकाश ने कई लोगों से फोन पर बात की थी, जो इस घटना के पीछे अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है.

रितिका के हत्यारों की कॉल डिटेल्स की जांच की मांग
परिजनों ने हत्या के आरोपियों की कॉल डिटेल्स(CDR) को लेकर जांच की मांग की. रितिका की मां मंजू का कहना है कि 24 जून को जिस दिन रितिका को अपार्टमेंट की बालकनी से नीचे फेंक कर मौत के घाट उतारा गया था, इसके बाद हत्यारे आकाश ने विपुल की पत्नी दीपाली से फोन पर बात की थी. वहीं, हत्या से 2 दिन पहले आकाश, अनिल धर के घर भी गया था. पीड़ित मां ने कहा कि बेटी रितिका की मौत को डेढ़ माह बीत चुका है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. इस वारदात के पीछे जो अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है वह अभी तक पुलिस की जांच से बाहर है.

मृतका की मां मंजू

पढ़ेंः मथुरा में पुलिस ने किया अवैध असलहा तस्कर गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

एडीजी ने जांच अधिकारी को दिए आदेश
हत्या ताजगंज थाना क्षेत्र के ओम पैराडाइस अपार्टमेंट में 24 जून को हुई थी. रितिका का परिवार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पहले भी एडीजी राजीव कृष्ण से मिला था. इसके दो दिन बाद फरार आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिए थे. दोनों के पास से आकाश और रितिका के मोबाइल भी बरामद हुए थे. उसमें से आकाश के मोबाइल की पुलिस ने सीडीआर (CDR) निकाली है, जिसमें आकाश ने हत्या से पहले और बाद में कई लोगों से बात की थी.

बता दें, कि रितिका ने 1 साल पहले हत्या में शमिल आरोपियों के खिलाफ टूंडला थाने में शिकायती पत्र दिया था, जिसमें रितिका ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी. लेकिन पुलिस ने लापरवाही से जांच कर उसमें एफआईआर (Final report) लगा दी थी. इसके बाद आकाश और उसके साथियों ने 24 जून को रितिका के लिव-इन पार्टनर विपुल को बंधक बना कर रितिका को हाथ-पैर बांध कर बालकनी से नीचे फेंक कर हत्या कर दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः चर्चित ब्लॉगर रितिका हत्याकांड को लेकर परिजनों ने बुधवार को आगरा जोन एडीजी राजीव कृष्ण से मुलाकात की. उन्होंने हत्या के आरोपियों की कॉल डिटेल्स को लेकर आपत्ति जताई. परिजनों कहना है कि बेटी को मौत के घाट उतारने से पहले आकाश ने कई लोगों से फोन पर बात की थी, जो इस घटना के पीछे अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है.

रितिका के हत्यारों की कॉल डिटेल्स की जांच की मांग
परिजनों ने हत्या के आरोपियों की कॉल डिटेल्स(CDR) को लेकर जांच की मांग की. रितिका की मां मंजू का कहना है कि 24 जून को जिस दिन रितिका को अपार्टमेंट की बालकनी से नीचे फेंक कर मौत के घाट उतारा गया था, इसके बाद हत्यारे आकाश ने विपुल की पत्नी दीपाली से फोन पर बात की थी. वहीं, हत्या से 2 दिन पहले आकाश, अनिल धर के घर भी गया था. पीड़ित मां ने कहा कि बेटी रितिका की मौत को डेढ़ माह बीत चुका है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. इस वारदात के पीछे जो अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है वह अभी तक पुलिस की जांच से बाहर है.

मृतका की मां मंजू

पढ़ेंः मथुरा में पुलिस ने किया अवैध असलहा तस्कर गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

एडीजी ने जांच अधिकारी को दिए आदेश
हत्या ताजगंज थाना क्षेत्र के ओम पैराडाइस अपार्टमेंट में 24 जून को हुई थी. रितिका का परिवार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पहले भी एडीजी राजीव कृष्ण से मिला था. इसके दो दिन बाद फरार आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिए थे. दोनों के पास से आकाश और रितिका के मोबाइल भी बरामद हुए थे. उसमें से आकाश के मोबाइल की पुलिस ने सीडीआर (CDR) निकाली है, जिसमें आकाश ने हत्या से पहले और बाद में कई लोगों से बात की थी.

बता दें, कि रितिका ने 1 साल पहले हत्या में शमिल आरोपियों के खिलाफ टूंडला थाने में शिकायती पत्र दिया था, जिसमें रितिका ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी. लेकिन पुलिस ने लापरवाही से जांच कर उसमें एफआईआर (Final report) लगा दी थी. इसके बाद आकाश और उसके साथियों ने 24 जून को रितिका के लिव-इन पार्टनर विपुल को बंधक बना कर रितिका को हाथ-पैर बांध कर बालकनी से नीचे फेंक कर हत्या कर दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.