आगरा: जनपद के थाना सिकंदरा थाना अंतर्गत मांगरौल गूजर के गांव के रहने वाले युवक ने बीते हफ्ते खुदकुशी करने से पहले फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाकर मानसिक उत्पीड़न करने वाले लोगों का नाम का खुलासा किया था, जिस मामले मे गांव के प्रधानों व परिजनों ने एसएसपी आगरा से सोमवार को मुलाकात कर दारोगा केशव के खिलाफ सबूत पेश किए और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. पिछले 6 दिनों से दोषियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए कृष्ण मुरारी के पिता भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. दारोगा के खिलाफ सबूत देखने के बाद एसएसपी आगरा ने जांच करा कर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पहले दारोगा केशव के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं था, जिसके एवज में उन पर कार्रवाई की जाए लेकिन गांव के प्रधानों की ओर से सबूत मिलने के बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द जांच कर 1 या 2 दिन में दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेः बेटे की खुदकुशी पर न्याय मांगने अनशन पर बैठे परिजन, मृत युवक ने दारोगा को ठहराया था मौत का जिम्मेदार
कृष्ण मुरारी आगरा के मांगरौल गूजर गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है. कृष्ण मुरारी ने एक नवंबर को फेसबुक पर लाइव करने के बाद रुनकता फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी. कृष्ण मुरारी ने लाइव वीडियो में अपनी मौत का जिम्मेदार रिश्तेदारों को बताया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
वीडियो में युवक ने आरोप लगाया था कि झगड़े के मामले को लेकर चौकी प्रभारी ने भी पेसे लिए थे व रिश्तेदारों ने भी मामला खत्म कराने के नाम पर उससे रुपए लिए थे, तभी पुलिस वालों को तो कभी रिश्तेदारों को रुपये देने के कारण उसका परिवार कर्ज में डूब गया था. इसके चलते परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी. रोज -रोज के मानसिक तनाव के कारण कृष्ण मुरारी ने खुदकुशी कर ली थी.