ETV Bharat / state

आगरा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, आरोपी विदेशी नागरिकों से कर रहे थे ऑनलाइन ठगी - आगरा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर

आगरा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का खुलासा कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के पास से नेटवर्किंग उपकरण बरामद कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

गैंग
गैंग
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 5:48 PM IST

आगरा में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार.

आगरा: थाना सिकंदरा पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का खुलासा किया है. कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी और एनआरआई नागरिकों से ठगी की जाती थी. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले अनुराग प्रताप सिंह, शिवम सागर, अभिषेक चाहर, अभ्युदय फौजदार, आशीष एस लाल, विलियम दास और यश पाराशर को गिरफ्तार किया है. इनका मुख्य केंद्र यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका था. सभी आरोपी वॉइस कॉल के माध्यम से विदेशी नागरिकों से उन्हीं की भाषा में बात कर उनकी गोपनीय जानकारियां जुटाते थे. जिसके बाद लोन दिलाने और रुपये ट्रांसफर के नाम पर साइबर ठगी करते थे.


गिफ्ट वाउचर और इन्वेस्टमेंट के नाम पर करते थे ठगीः डीसीपी सिटी ने बताया कि साइबर ठग लोगों की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त कर विदेशी बैंक में फोन कर गलत ट्रांजेक्शन होने की शिकायत दर्ज कराते थे. जिसके बाद बैंक नियमानुसार शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उस ट्रांजेक्शन की पूरी रकम ग्राहक के खाते में वापस फ्रिज कर देते थे. जिसके बाद कॉल सेंटर संचालक ग्राहक को कॉल कर लॉटरी लगने का प्रलोभन देते थे. जीत की रकम को ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर और इन्वेस्टमेंट के तौर पर विभिन्न तरीके की साइबर ठगी से जुड़ी वेबसाइट पर स्थानांतरण कराया करते थे. इसी दौरान ठगी की उस रकम को अमेरिका से भारत में बिटकॉइन के माध्यम से फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपियों के खाते में स्थानांतरण किया जाता था. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह प्रतिदिन एक लाख रुपये की साइबर ठगी करते थे. पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से आरोपियों सहित 6 डेक्सटॉप, 3 लैपटॉप, 6 हार्डडिस्क, 6 मोबाइल और कई नेटवर्किंग उपकरण बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- घूस लेने वाला प्रवर्तन अधिकारी निलंबित, 22 अफसर फील्ड से हटाए गए

आगरा में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार.

आगरा: थाना सिकंदरा पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का खुलासा किया है. कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी और एनआरआई नागरिकों से ठगी की जाती थी. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले अनुराग प्रताप सिंह, शिवम सागर, अभिषेक चाहर, अभ्युदय फौजदार, आशीष एस लाल, विलियम दास और यश पाराशर को गिरफ्तार किया है. इनका मुख्य केंद्र यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका था. सभी आरोपी वॉइस कॉल के माध्यम से विदेशी नागरिकों से उन्हीं की भाषा में बात कर उनकी गोपनीय जानकारियां जुटाते थे. जिसके बाद लोन दिलाने और रुपये ट्रांसफर के नाम पर साइबर ठगी करते थे.


गिफ्ट वाउचर और इन्वेस्टमेंट के नाम पर करते थे ठगीः डीसीपी सिटी ने बताया कि साइबर ठग लोगों की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त कर विदेशी बैंक में फोन कर गलत ट्रांजेक्शन होने की शिकायत दर्ज कराते थे. जिसके बाद बैंक नियमानुसार शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उस ट्रांजेक्शन की पूरी रकम ग्राहक के खाते में वापस फ्रिज कर देते थे. जिसके बाद कॉल सेंटर संचालक ग्राहक को कॉल कर लॉटरी लगने का प्रलोभन देते थे. जीत की रकम को ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर और इन्वेस्टमेंट के तौर पर विभिन्न तरीके की साइबर ठगी से जुड़ी वेबसाइट पर स्थानांतरण कराया करते थे. इसी दौरान ठगी की उस रकम को अमेरिका से भारत में बिटकॉइन के माध्यम से फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपियों के खाते में स्थानांतरण किया जाता था. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह प्रतिदिन एक लाख रुपये की साइबर ठगी करते थे. पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से आरोपियों सहित 6 डेक्सटॉप, 3 लैपटॉप, 6 हार्डडिस्क, 6 मोबाइल और कई नेटवर्किंग उपकरण बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- घूस लेने वाला प्रवर्तन अधिकारी निलंबित, 22 अफसर फील्ड से हटाए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.