आगराः जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली कस्बे के मोहल्ला व्यापारियन में मंगलवार की शाम को पुलिस ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. फैक्ट्री में जानवरों की चर्बी को चूल्हे पर पिघला कर घी बनाया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई से फैक्ट्रीनुमा बाड़े और बस्ती में लोगों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 125 किलो चर्बी से बना हुआ घी बरामद किया है. सूचना पर पहुंची खाद सुरक्षा टीम ने पकड़े गए घी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. पुलिस ने बताया की छह लोगों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर मामला दर्ज किया है.
बूचड़खाने के बगल में थी फैक्ट्री
थाना प्रभारी खंदौली अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया की मंगलवार को सूचना मिली की कस्बे के मोहल्ला व्यापारियन में चर्बी से घी बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है. इसी फैक्ट्री के बराबर वाले बाड़े में अवैध बूचड़खाना चलाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने फोर्स के साथ फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. छापामार कार्रवाई से फैक्ट्री में और बूचड़ खाने के बाड़े में भदगड़ मच गई. बूचड़ खाने चलाने वाले मौके से भाग निकले. वहीं पुलिस ने नकली घी की फैक्ट्री से घी बनाते चार लोगों को दबोच लिया.
मिले जानवरों के अंग
पुलिस ने मौके से फैक्ट्री में हड्डी, जानवरों की चर्बी और भैसों के पैरों के खुर भारी मात्रा में बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके से तैयार किया गया चार कनस्तर में साठ किलो घी, एक कनेस्टर, डालडा, घी और चूल्हे पर पकता घी बरामद किया है. पुलिस ने मौके से चार लोगों (फैक्ट्री मालिक चांद बाबू पुत्र अज्जो, शेफी पुत्र गुडडू, इरसाद पुत्र इकबाल, और ताहिर पुत्र शाबिर निवासी मोहल्ला व्यापारियन) को गिरफ्तार किया है. वहीं बराबर वाले बाड़े में कट्टीखाना चला रहे शल्लो पुत्र स्वालीन और शोहिल पुत्र स्वालीन फरार हो गए. थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि फैक्ट्री में जानवरों की चर्बी से घी तैयार किया जा रहा था. आरोपियों को गिरफ्तार फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. खाद सुरक्षा अधिकारी त्रिभूवन नरायन की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है. वहीं फरार शल्लो और शोहिल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.