ETV Bharat / state

आगरा कैंट के प्लेटफार्म पर नहीं, टीन शेड में बैठकर यात्री करेंगे ट्रेनों का इंतजार

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 8:57 PM IST

कोरोना काल के बीच भारतीय रेलवे ने शनिवार से 80 नई विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया. वहीं आगरा कैंट में कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर रेलवे ने प्रवेश गेट पर स्कैनर कैमरा लगाया है, जिससे यात्रियों का तापमान मापा जा सकेगा. साथ ही प्लेटफार्म में यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं बढ़ाई गई हैं.

agra news
आगरा कैंट .

आगरा: रेलवे ने अनलॉक-4 में ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. शनिवार से देशभर में 80 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है. आगरा मंडल की ओर से नई व्यवस्था के तहत आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्री बैठकर ट्रेनों का इंतजार नहीं कर सकेंगे. इसके लिए आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म पर रेलवे ने सर्कुलेटिंग एरिया में टीन शेड तैयार किया है, जहां पर यात्री बैठ सकते हैं. इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर रेलवे ने प्रवेश गेट पर स्कैनर कैमरा लगाया है, जिससे कैमरे के सामने गुजरते ही यात्रियों का तापमान देखकर एलईडी पर डिस्प्ले करता है.

आगरा कैंट में यात्रियों के लिए बढ़ाई गई सुविधाएं.
दरअसल, कोरोना संक्रमण में लागू हुए लॉकडाउन में ट्रेनों के पहिए थम गए थे. वहीं अब अनलॉक में धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. अब रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन कराते हुए ट्रेनों का संचालन शनिवार से शुरू किया गया है. आगरा कैंट स्टेशन से 12 ट्रेनें गुजरेंगी. शनिवार को मात्र एक और रविवार को 11 ट्रेनें आगरा से होकर गुजरेंगी. आगरा कैंट स्टेशन पर आठ से ज्यादा आने-जाने वाली ट्रेनों का ठहराव है, जिसमें चेन्नई से दिल्ली के बीच चलने वाली जीटी एक्सप्रेस, बंगलुरु-दिल्ली के बीच कर्नाटक एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस, बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस, खजुराहो एक्सप्रेस शामिल हैं. 26 टैक्सी की बुकिंगकोरोना संक्रमण के चलते अभी रेलवे की ओर से पार्किंग को नहीं खोला गया है, लेकिन यात्रियों की सुविधा देख कर टैक्सी प्रीपेड बूथ से 26 टैक्सी के संचालन की अनुमति दी गई है. अभी प्रीपेड ऑटो बूथ भी नहीं खोला गया है. यात्री नरेंद्र ने बताया कि आगरा से विशाखापट्टनम जा रहा हूं. ट्रेन में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखेंगे. इसके साथ ही अपने साथ सैनिटाइजर भी लेकर चल रहे हैं. आगरा कैंट स्टेशन पर अभी गिनी चुनी ट्रेनों के संचालन के चलते इक्का-दुक्का ही स्टॉल खुल रहे हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे ट्रेनों का संचालन बढ़ेगा, वैसे ही स्टॉल खोले जाएंगे, जिससे यात्रियों को खानपान की बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

आगरा: रेलवे ने अनलॉक-4 में ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. शनिवार से देशभर में 80 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है. आगरा मंडल की ओर से नई व्यवस्था के तहत आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्री बैठकर ट्रेनों का इंतजार नहीं कर सकेंगे. इसके लिए आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म पर रेलवे ने सर्कुलेटिंग एरिया में टीन शेड तैयार किया है, जहां पर यात्री बैठ सकते हैं. इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर रेलवे ने प्रवेश गेट पर स्कैनर कैमरा लगाया है, जिससे कैमरे के सामने गुजरते ही यात्रियों का तापमान देखकर एलईडी पर डिस्प्ले करता है.

आगरा कैंट में यात्रियों के लिए बढ़ाई गई सुविधाएं.
दरअसल, कोरोना संक्रमण में लागू हुए लॉकडाउन में ट्रेनों के पहिए थम गए थे. वहीं अब अनलॉक में धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. अब रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन कराते हुए ट्रेनों का संचालन शनिवार से शुरू किया गया है. आगरा कैंट स्टेशन से 12 ट्रेनें गुजरेंगी. शनिवार को मात्र एक और रविवार को 11 ट्रेनें आगरा से होकर गुजरेंगी. आगरा कैंट स्टेशन पर आठ से ज्यादा आने-जाने वाली ट्रेनों का ठहराव है, जिसमें चेन्नई से दिल्ली के बीच चलने वाली जीटी एक्सप्रेस, बंगलुरु-दिल्ली के बीच कर्नाटक एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस, बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस, खजुराहो एक्सप्रेस शामिल हैं. 26 टैक्सी की बुकिंगकोरोना संक्रमण के चलते अभी रेलवे की ओर से पार्किंग को नहीं खोला गया है, लेकिन यात्रियों की सुविधा देख कर टैक्सी प्रीपेड बूथ से 26 टैक्सी के संचालन की अनुमति दी गई है. अभी प्रीपेड ऑटो बूथ भी नहीं खोला गया है. यात्री नरेंद्र ने बताया कि आगरा से विशाखापट्टनम जा रहा हूं. ट्रेन में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखेंगे. इसके साथ ही अपने साथ सैनिटाइजर भी लेकर चल रहे हैं. आगरा कैंट स्टेशन पर अभी गिनी चुनी ट्रेनों के संचालन के चलते इक्का-दुक्का ही स्टॉल खुल रहे हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे ट्रेनों का संचालन बढ़ेगा, वैसे ही स्टॉल खोले जाएंगे, जिससे यात्रियों को खानपान की बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.