ETV Bharat / state

जोधपुर झाल और कीठम झील की वादियां बनी मेहमान परिंदों का आशियाना - प्रवासी पक्षी

आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थिति सूर सरोवर पक्षी विहार का कीठम झील और जोधपुर झाल इन दिनों मेहमान प्रवासी पक्षियों का ठिकाना बना हुआ है. हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके हर साल यहां आने वाले मेहमान परिंदों को ताजनगरी की आबोहवा इन मेहमानों को खूब भा रही है.

मेहमान परिंदों का आशियाना.
मेहमान परिंदों का आशियाना.
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:36 PM IST

आगरा : ताजनगरी की आबोहवा प्रवासी पक्षियों को खूब भा रही है. आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थिति रामसर साइट सूर सरोवर (कीठम झील) मेहमान प्रवासी पक्षियों का ठिकाना बना हुआ है. यहां एक ओर जहां 2300 किलोमीटर से आए पाइड एवोसेट का कलरव सुनाई देता है तो हिमालय की चोटी पार करके आई बार हेडेड की गूंज भी सुनाई देती है. 800 हेक्टेयर में फैली रामसर साइट में प्रवासी पक्षियों के झुंड के झुंड दिखाई देते हैं. कीठम झील के पानी में अठखेलियां करते पक्षी मनमोहक लगते हैं. इसलिए ताजनगरी और आस-पास के जिलों से हर दिन प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.

दरअसल आगरा-दिल्ली हाईवे पर रुनकता के पास स्थित सूर सरोवर (कीठम झील) रामसर साइट है. यहां कीठम झील की वॉटर बॉडी करीब 310 हेक्टेयर है. वहीं सूर सरोवर के पास में जोधपुर झाल है, जो मथुरा जिले में पड़ती है. इन दिनों सूर सरोवर और जोधपुर झाल में प्रवासी पक्षियों ने अपना डेरा जमाया है.

संकटग्रस्त प्रवासी पक्षियों की मिली नौ प्रजातियां
पक्षी विशेषज्ञ डॉ. केपी सिंह का कहना है कि, कीठम झील में सेंट्रल एशिया के अलावा यूरोप से पक्षी आते हैं. जिसमें साइबेरिया, तिब्बत, हिमाचल के पार का रीजन है. यूरोप में रूस से, नीदरलैंड से पक्षी यहां पर आते हैं. कीठम सूर सरोवर में 70 स्पीशीज काउंट की गई थीं. इसमें 77 प्रवासी पक्षी, 33 आवासीय पक्षी और नौ संकटग्रस्त प्रजातियां मिली हैं. कीठम झील में करीब छह हजार से ज्यादा पक्षी थे. इनमें सबसे ज्यादा माइग्रेटी बर्ड्स में बार हेडेड गूज, पेलिकन, फ्लेमिंगो, कार्मोरेंटस, कॉमन शेलडक, स्पून बिल सहित अन्य पक्षी थे, जो सैकड़ों की संख्या में यहां मौजूद हैं.

मेहमान परिंदों का आशियाना.
मेहमान परिंदों का आशियाना.

जोधपुर झाल पर मिली पक्षियों की 47 प्रजातियां
पक्षी विशेषज्ञ डॉ. केपी सिंह का कहना है कि, जोधपुर झाल अपने तरह का यूनिक वैटलैंड हैं. वहां पर जो काउंटिंग हुई थी. उसमें 47 प्रजाति थीं. इसमें 27 प्रवासी पक्षी, 20 आवासीय पक्षी और सात संकटग्रस्त प्रजातियां मिली हैं. जोधपुर झाल पर पक्षियों की संख्या करीब एक हजार से ज्यादा थी. वहां पर फ्लेमिंगो, बार हेडेड गूज, पिक टेल सहित अन्य प्रवासी पक्षी थे. जोधपुर झाल पर स्थानीय पक्षियों की संख्या भी खूब है.

मेहमान परिंदों का आशियाना.
मेहमान परिंदों का आशियाना.

बर्ड फ्लू के कारण दूरबीन से पक्षियों की निगरानी
सूर सरोवर रामसर साइट के रेंजर योगेश सिंह का कहना है कि, सुरक्षा व्यवस्था के लिए हमारा स्टाफ यहां निगरानी कर रहा है. दूरबीन से भी यहां निगरानी की जा रही है. साथ ही पशुपालन विभाग की टीम के साथ भी संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है. अब तक की निगरानी और निरीक्षण में कोई भी पक्षी बीमार नहीं मिला है. न ही किसी पक्षी के व्यवहार में असमानता पाई गई और न ही कोई पक्षी मृत मिला है. रेंजर ने कहा कि अभी तक यहां परिस्थितियां सामान्य हैं, सभी पक्षी पूरी तरह यहां सुरक्षित हैं.

मेहमान परिंदों का आशियाना.
मेहमान परिंदों का आशियाना.

शिकार रोकने को 24 घंटे गश्त
रेंजर योगेश सिंह ने बताया कि, सूर सरोवर का वॉटर बॉडी 310 हेक्टेयर का है. वहीं कीठम रामसर साइट जंगल को मिलाकर यह करीब 800 हेक्टेयर में फैली है. उन्होंने बताया कि सूर सरोवर में हमारा स्टॉफ लगातार गश्त करता है. दिन में फुट पेट्रोलिंग के साथ ही रात में बोट से गश्त किया जाता है. अभी तक किसी भी प्रवासी पक्षी या स्थानीय पक्षी के शिकार का कोई मामला सामने नहीं आया है. सूर सरोवर से एक-दो बार मछली के शिकार की शिकायत मिली है. वहीं मछली का शिकार करते कुछ लोग पकड़े भी गए हैं, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है.

मेहमान परिंदों का आशियाना.
मेहमान परिंदों का आशियाना.

रामसर साइट (कीठम) पर आए प्रवासी पक्षी
लिटिल कार्मोरेंट, बार हेडेड गूज, नोर्दन शोवलर, कॉमन टील, इंडियन कोर्मोरेंट, ब्लैक बिग्ड सि्टल्ट, पर्पल स्वैम्प हैन, वेगटेल, पेलिकन, टैमिनिक स्टिंट, ग्रेट कोर्मोरेंट, पाइड एवोसेट, फ्लेमिंगो.

मेहमान परिंदों का आशियाना.
मेहमान परिंदों का आशियाना.

जोधपुर झाल पर आए प्रवासी पक्षी
बार हेडेड गूज, नोर्दन शोवलर, कामन टील, ब्लैक टेल्ड गोडविट, रैड वेटल्ड लेपविंग, टैमिनिक स्टिंट, वेगटेल, काम्ब डक, यूरेशियन बेगोन, पाइड एवोसेट, पेंटेड स्टार्क, व्हाइट टेल्ड लेपविंग, कॉमन स्नाइप, ग्रेट कोर्मोरेंट, फ्लेमिंगो.

आगरा : ताजनगरी की आबोहवा प्रवासी पक्षियों को खूब भा रही है. आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थिति रामसर साइट सूर सरोवर (कीठम झील) मेहमान प्रवासी पक्षियों का ठिकाना बना हुआ है. यहां एक ओर जहां 2300 किलोमीटर से आए पाइड एवोसेट का कलरव सुनाई देता है तो हिमालय की चोटी पार करके आई बार हेडेड की गूंज भी सुनाई देती है. 800 हेक्टेयर में फैली रामसर साइट में प्रवासी पक्षियों के झुंड के झुंड दिखाई देते हैं. कीठम झील के पानी में अठखेलियां करते पक्षी मनमोहक लगते हैं. इसलिए ताजनगरी और आस-पास के जिलों से हर दिन प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.

दरअसल आगरा-दिल्ली हाईवे पर रुनकता के पास स्थित सूर सरोवर (कीठम झील) रामसर साइट है. यहां कीठम झील की वॉटर बॉडी करीब 310 हेक्टेयर है. वहीं सूर सरोवर के पास में जोधपुर झाल है, जो मथुरा जिले में पड़ती है. इन दिनों सूर सरोवर और जोधपुर झाल में प्रवासी पक्षियों ने अपना डेरा जमाया है.

संकटग्रस्त प्रवासी पक्षियों की मिली नौ प्रजातियां
पक्षी विशेषज्ञ डॉ. केपी सिंह का कहना है कि, कीठम झील में सेंट्रल एशिया के अलावा यूरोप से पक्षी आते हैं. जिसमें साइबेरिया, तिब्बत, हिमाचल के पार का रीजन है. यूरोप में रूस से, नीदरलैंड से पक्षी यहां पर आते हैं. कीठम सूर सरोवर में 70 स्पीशीज काउंट की गई थीं. इसमें 77 प्रवासी पक्षी, 33 आवासीय पक्षी और नौ संकटग्रस्त प्रजातियां मिली हैं. कीठम झील में करीब छह हजार से ज्यादा पक्षी थे. इनमें सबसे ज्यादा माइग्रेटी बर्ड्स में बार हेडेड गूज, पेलिकन, फ्लेमिंगो, कार्मोरेंटस, कॉमन शेलडक, स्पून बिल सहित अन्य पक्षी थे, जो सैकड़ों की संख्या में यहां मौजूद हैं.

मेहमान परिंदों का आशियाना.
मेहमान परिंदों का आशियाना.

जोधपुर झाल पर मिली पक्षियों की 47 प्रजातियां
पक्षी विशेषज्ञ डॉ. केपी सिंह का कहना है कि, जोधपुर झाल अपने तरह का यूनिक वैटलैंड हैं. वहां पर जो काउंटिंग हुई थी. उसमें 47 प्रजाति थीं. इसमें 27 प्रवासी पक्षी, 20 आवासीय पक्षी और सात संकटग्रस्त प्रजातियां मिली हैं. जोधपुर झाल पर पक्षियों की संख्या करीब एक हजार से ज्यादा थी. वहां पर फ्लेमिंगो, बार हेडेड गूज, पिक टेल सहित अन्य प्रवासी पक्षी थे. जोधपुर झाल पर स्थानीय पक्षियों की संख्या भी खूब है.

मेहमान परिंदों का आशियाना.
मेहमान परिंदों का आशियाना.

बर्ड फ्लू के कारण दूरबीन से पक्षियों की निगरानी
सूर सरोवर रामसर साइट के रेंजर योगेश सिंह का कहना है कि, सुरक्षा व्यवस्था के लिए हमारा स्टाफ यहां निगरानी कर रहा है. दूरबीन से भी यहां निगरानी की जा रही है. साथ ही पशुपालन विभाग की टीम के साथ भी संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है. अब तक की निगरानी और निरीक्षण में कोई भी पक्षी बीमार नहीं मिला है. न ही किसी पक्षी के व्यवहार में असमानता पाई गई और न ही कोई पक्षी मृत मिला है. रेंजर ने कहा कि अभी तक यहां परिस्थितियां सामान्य हैं, सभी पक्षी पूरी तरह यहां सुरक्षित हैं.

मेहमान परिंदों का आशियाना.
मेहमान परिंदों का आशियाना.

शिकार रोकने को 24 घंटे गश्त
रेंजर योगेश सिंह ने बताया कि, सूर सरोवर का वॉटर बॉडी 310 हेक्टेयर का है. वहीं कीठम रामसर साइट जंगल को मिलाकर यह करीब 800 हेक्टेयर में फैली है. उन्होंने बताया कि सूर सरोवर में हमारा स्टॉफ लगातार गश्त करता है. दिन में फुट पेट्रोलिंग के साथ ही रात में बोट से गश्त किया जाता है. अभी तक किसी भी प्रवासी पक्षी या स्थानीय पक्षी के शिकार का कोई मामला सामने नहीं आया है. सूर सरोवर से एक-दो बार मछली के शिकार की शिकायत मिली है. वहीं मछली का शिकार करते कुछ लोग पकड़े भी गए हैं, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है.

मेहमान परिंदों का आशियाना.
मेहमान परिंदों का आशियाना.

रामसर साइट (कीठम) पर आए प्रवासी पक्षी
लिटिल कार्मोरेंट, बार हेडेड गूज, नोर्दन शोवलर, कॉमन टील, इंडियन कोर्मोरेंट, ब्लैक बिग्ड सि्टल्ट, पर्पल स्वैम्प हैन, वेगटेल, पेलिकन, टैमिनिक स्टिंट, ग्रेट कोर्मोरेंट, पाइड एवोसेट, फ्लेमिंगो.

मेहमान परिंदों का आशियाना.
मेहमान परिंदों का आशियाना.

जोधपुर झाल पर आए प्रवासी पक्षी
बार हेडेड गूज, नोर्दन शोवलर, कामन टील, ब्लैक टेल्ड गोडविट, रैड वेटल्ड लेपविंग, टैमिनिक स्टिंट, वेगटेल, काम्ब डक, यूरेशियन बेगोन, पाइड एवोसेट, पेंटेड स्टार्क, व्हाइट टेल्ड लेपविंग, कॉमन स्नाइप, ग्रेट कोर्मोरेंट, फ्लेमिंगो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.