ETV Bharat / state

पूर्व फौजी ने की ताबड़तोड़ फॉयरिंग, महिला सहित पांच घायल, एक की हालत नाजुक

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:07 AM IST

जिले के फतेहाबाद क्षेत्र के डौकी थाना इलाके के गांव मढ़ी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद फॉयरिंग हो गई. इस घटना में महिला सहित पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना में जख्मी एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इधर, पुलिस ने फॉयरिंग करने वाले पूर्व फौजी को हिरासत में ले लिया है.

पूर्व फौजी ने की ताबड़तोड़ फॉयरिंग, महिला सहित पांच घायल
पूर्व फौजी ने की ताबड़तोड़ फॉयरिंग, महिला सहित पांच घायल

आगरा: आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले डौकी थाना (Dauki police station of Fatehabad Agra) इलाके के ग्राम मढ़ी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद फॉयरिंग हो (firing took place) गई. इस घटना में महिला सहित पांच लोग घायल (Five people including a woman injured in the incident) हो गए हैं. वहीं, सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया (Injured were admitted to the hospital for treatment) गया है. इधर, जख्मी एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने फॉयरिंग करने वाले आरोपित पूर्व फौजी को हिरासत में (Accused ex-serviceman in custody) ले लिया है.

पुलिस के मुताबिक मढ़ी गांव निवासी पूर्व फौजी चंद्रपाल का अपने पड़ोसी रजनीकांत से एक साल पहले विवाद हो गया था. रजनीकांत ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके कारण चंद्रपाल को जेल जाना पड़ा था. इससे दोनों के बीच रंजिश हो गई. रजनीकांत का आरोप है कि चंद्रपाल शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था.

इसे भी पढ़ें - कानपुर में सपा नेता की गोली मारकर हत्या

उसने चंद्रपाल का विरोध किया तो वो आग बबूला हो गया और अपनी बंदूक निकालकर ले आया. वहीं, उसने लोगों पर ताबड़तोड़ फॉयरिंग शुरू कर दी. इस घटना में महिला सहित पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, इस फॉयरिंग में जख्मी एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक गोली चलते ही गांव की गलियों में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी व भगदड़ मच गई. लोगों ने छिपकर अपनी जान बचाई. फॉयरिंग की चपेट में आने से महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए. घटना की ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पूर्व फौजी को गांव से दबोच लिया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

घायल एक महिला की हालत गंभीर बताई गई है. इंस्पेक्टर डौकी शेर सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

आगरा: आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले डौकी थाना (Dauki police station of Fatehabad Agra) इलाके के ग्राम मढ़ी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद फॉयरिंग हो (firing took place) गई. इस घटना में महिला सहित पांच लोग घायल (Five people including a woman injured in the incident) हो गए हैं. वहीं, सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया (Injured were admitted to the hospital for treatment) गया है. इधर, जख्मी एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने फॉयरिंग करने वाले आरोपित पूर्व फौजी को हिरासत में (Accused ex-serviceman in custody) ले लिया है.

पुलिस के मुताबिक मढ़ी गांव निवासी पूर्व फौजी चंद्रपाल का अपने पड़ोसी रजनीकांत से एक साल पहले विवाद हो गया था. रजनीकांत ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके कारण चंद्रपाल को जेल जाना पड़ा था. इससे दोनों के बीच रंजिश हो गई. रजनीकांत का आरोप है कि चंद्रपाल शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था.

इसे भी पढ़ें - कानपुर में सपा नेता की गोली मारकर हत्या

उसने चंद्रपाल का विरोध किया तो वो आग बबूला हो गया और अपनी बंदूक निकालकर ले आया. वहीं, उसने लोगों पर ताबड़तोड़ फॉयरिंग शुरू कर दी. इस घटना में महिला सहित पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, इस फॉयरिंग में जख्मी एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक गोली चलते ही गांव की गलियों में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी व भगदड़ मच गई. लोगों ने छिपकर अपनी जान बचाई. फॉयरिंग की चपेट में आने से महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए. घटना की ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पूर्व फौजी को गांव से दबोच लिया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

घायल एक महिला की हालत गंभीर बताई गई है. इंस्पेक्टर डौकी शेर सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.