ETV Bharat / state

UPPCL घोटाला: आगरा पहुंची EOW की टीम, पीके गुप्ता के घर की कर रही तलाशी - UPPCL घोटाला

UPPCL घोटाले में आरोपी जीएम फाइनेंस पीके गुप्ता को लेकर EOW की टीम आगरा स्थित उनके किराए के मकान पर पहुंची, जहां उन्हें ताला लटका हुआ मिला. टीम के आने के पहले ही पीके गुप्ता के परिजन फरार हो गए. वहीं टीम को मकान के ताले खोलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

आगरा में पीके गुप्ता की घर की टीम कर रही तलाशी.
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 5:31 PM IST

आगरा: यूपीपीसीएल में हुए पीएफ घोटाले के आरोपी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के जीएम फाइनेंस पीके गुप्ता को लेकर ईओडब्ल्यू की टीम आज आगरा पहुंची. यहां सिकन्दरा क्षेत्र के फ्रेंड्स गार्डेन स्थित उनके किराए के मकान की टीम द्वारा तलाशी ली जा रही है. पीके गुप्ता के मकान के ताले तोड़ने के लिए टीम को घण्टों मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद आवास विकास क्षेत्र से चाबी बनाने वाले को बुलाना पड़ा.

पीके गुप्ता के घर EOW की टीम कर रही तलाशी.

फिलहाल टीम पीके गुप्ता के साथ मकान के अंदर है और जांच में जुटी हुई है. सूत्रों की मानें तो टीम को यहां कई कागजात मिले हैं. हालांकि इसकी पुष्टि कोई अधिकारी नहीं कर रहा है. इससे पहले राजधानी लखनऊ में भी गुरुवार को यूपीपीसीएल घोटाले में शामिल पूर्व एमडी एपी मिश्रा को आर्थिक अपराध शाखा की टीम उनके आवास पर लेकर गई और तमाम मुख्य दस्तावेज जब्त किए.

इसे भी पढ़ें: UPPCL EPF घोटाला: पूर्व MD एपी मिश्रा के आवास से जब्त किए गए मुख्य दस्तावेज

बता दें कि आगरा में डीवीवीएनएल में जीएम फाइनेंस के पद पर आने के बाद पीके गुप्ता ने सिकन्दरा क्षेत्र में फ्रेंड्स गार्डेन में मकान नम्बर G-6 में परिवार समेत किराए पर रहने आए थे. यूपीपीसीएल में हुए पीएफ घोटाले के बाद पीके गुप्ता को आगरा स्थित इसी निवास से गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को ईओडब्ल्यू के सीओ की अगुवाई में पांच सदस्य और लखनऊ की पुलिस पीके गुप्ता के साथ यहां तलाशी के लिए पहुंची.

पीके गुप्ता के आने की सूचना पहले ही लीक होने के बाद पीके गुप्ता के परिजन देर रात ही घर में ताला लगाकर फरार हो गए. टीम ने पहले गेट का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो ड्राइंग रूम में उन्हें एक डायरी के अलावा कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद टीम ने लोकल पुलिस की मदद से चाबी बनाने वाले को बुलाया और घर के अंदर के तीन कमरों के सेंटर लॉक खुलवाकर तलाशी शुरू कर दी है.

आगरा: यूपीपीसीएल में हुए पीएफ घोटाले के आरोपी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के जीएम फाइनेंस पीके गुप्ता को लेकर ईओडब्ल्यू की टीम आज आगरा पहुंची. यहां सिकन्दरा क्षेत्र के फ्रेंड्स गार्डेन स्थित उनके किराए के मकान की टीम द्वारा तलाशी ली जा रही है. पीके गुप्ता के मकान के ताले तोड़ने के लिए टीम को घण्टों मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद आवास विकास क्षेत्र से चाबी बनाने वाले को बुलाना पड़ा.

पीके गुप्ता के घर EOW की टीम कर रही तलाशी.

फिलहाल टीम पीके गुप्ता के साथ मकान के अंदर है और जांच में जुटी हुई है. सूत्रों की मानें तो टीम को यहां कई कागजात मिले हैं. हालांकि इसकी पुष्टि कोई अधिकारी नहीं कर रहा है. इससे पहले राजधानी लखनऊ में भी गुरुवार को यूपीपीसीएल घोटाले में शामिल पूर्व एमडी एपी मिश्रा को आर्थिक अपराध शाखा की टीम उनके आवास पर लेकर गई और तमाम मुख्य दस्तावेज जब्त किए.

इसे भी पढ़ें: UPPCL EPF घोटाला: पूर्व MD एपी मिश्रा के आवास से जब्त किए गए मुख्य दस्तावेज

बता दें कि आगरा में डीवीवीएनएल में जीएम फाइनेंस के पद पर आने के बाद पीके गुप्ता ने सिकन्दरा क्षेत्र में फ्रेंड्स गार्डेन में मकान नम्बर G-6 में परिवार समेत किराए पर रहने आए थे. यूपीपीसीएल में हुए पीएफ घोटाले के बाद पीके गुप्ता को आगरा स्थित इसी निवास से गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को ईओडब्ल्यू के सीओ की अगुवाई में पांच सदस्य और लखनऊ की पुलिस पीके गुप्ता के साथ यहां तलाशी के लिए पहुंची.

पीके गुप्ता के आने की सूचना पहले ही लीक होने के बाद पीके गुप्ता के परिजन देर रात ही घर में ताला लगाकर फरार हो गए. टीम ने पहले गेट का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो ड्राइंग रूम में उन्हें एक डायरी के अलावा कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद टीम ने लोकल पुलिस की मदद से चाबी बनाने वाले को बुलाया और घर के अंदर के तीन कमरों के सेंटर लॉक खुलवाकर तलाशी शुरू कर दी है.

Intro:आगरा।यूपीपीसीएल के पीएफ घोटाले के आरोपी पीके गुप्ता के आगरा निवास पर आज ईओडब्ल्यू की पांच सदस्यीय टीम तलाशी के लिए पहुंची।सूचना लीक होने के चलते पीके गुप्ता को लेकर आई टीम को यहां ताले लगे मिले।ब्रांडेड तालों को खोलने में टीम के छक्के छूट गए।तीन घंटे से अधिक का समय बीतने के दौरान दो चाभी वाले बुलाने के बाद भी लॉक नही खुल पाए।चाभी बनाने वाले आये सरदार ने बताया कि सभी लॉक गोदरेज कंपनी के हैं और कंपनी के ब्रांडेड लॉक की चाभी आगरा में कोई नही बना पाता है।ऐसे में टीम अभी भी अंदर ही है और लॉक खुलवाने के अन्य प्रयास कर रही है।फिलहाल कोई कुछ बोलने को तैयार नही है।

बाईट -सरदार चाभी वालाBody:.Conclusion:
Last Updated : Nov 8, 2019, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.