आगराः कोहरे के आगोश में शनिवार को ताजमहल खो गया. सुबह 10 बजे धूप निकली तो कोहरा छटा, इससे पर्यटकों में भी उत्साह देखने को मिला. उनके चेहरे भी खिल गए. कोहरे के कारण ताजमहल 100 मीटर दूर से भी साफ नहीं दिख रहा था. जैसे ही टूरिस्टों ने रॉयल गेट से एंट्री की, उन्हें ताज नहीं दिखाई दिया. यही हालात मेहताब बाग से रहे. मेहताब बाग से सुबह 10 बजे के बाद ही ताजमहल कोहरे में धुंधला दिखाई दिया. मगर टूरिस्टों में ताज देखने का क्रेज देखते ही बन रहा था.
पढ़ें- अनुपम खेर का 'टिक-टॉक' डेब्यू, शेयर किया पहला वीडियो
सुबह 10 बजे जब धूप खिली तो ताज दिखाई देने लगा. चाइनीज पर्यटक जीथोंग ने बताया कि यह बहुत अच्छा है. हम मेहताब बाग से ताज देखने आए हैं. जब सूरज निकला है तब ताज साफ दिखाई दे रहा है. ताजमहल बहुत ही ब्यूटीफुल है. विदेशी टूरिस्ट चिने ने बताया कि फागी वेदर है. इसलिए ताज साफ नहीं दिखाई दे रहा है. केरल के टूरिस्ट ने बताया कि फॉग बहुत है. यहां से ताजमहल का डिफरेंट व्यू दिखाई देता है, लेकिन फॉग के चलते कुछ भी सही नहीं दिखाई दे रहा है.
ताजमहल को मेहताबाग और यमुना किनारे स्थित ताज व्यू पॉइंट से देखने का उत्साह पर्यटकों में बढ़ रहा है. यही वजह है कि ताजमहल देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक अब मेहताब बाग और ताज व्यू प्वॉइंट पर पहुंच रहे हैं.