ETV Bharat / state

कोहरे में ताज गायब, मायूस पर्यटकों में धूप खिलते ही दिखा उत्साह - ताजमहल

मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक आगरा आते हैं, लेकिन शनिवार को सुबह कोहरे के कारण ताजमहल 100 मीटर से भी दिख नहीं रहा था.

देश- विदेश के पर्यटक
देश- विदेश के पर्यटक
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 1:59 PM IST

आगराः कोहरे के आगोश में शनिवार को ताजमहल खो गया. सुबह 10 बजे धूप निकली तो कोहरा छटा, इससे पर्यटकों में भी उत्साह देखने को मिला. उनके चेहरे भी खिल गए. कोहरे के कारण ताजमहल 100 मीटर दूर से भी साफ नहीं दिख रहा था. जैसे ही टूरिस्टों ने रॉयल गेट से एंट्री की, उन्हें ताज नहीं दिखाई दिया. यही हालात मेहताब बाग से रहे. मेहताब बाग से सुबह 10 बजे के बाद ही ताजमहल कोहरे में धुंधला दिखाई दिया. मगर टूरिस्टों में ताज देखने का क्रेज देखते ही बन रहा था.

जानकारी देते संवाददाता.
मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आगरा पहुंचते हैं. शनिवार सुबह कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए. कोहरे की धुंध में ताजमहल भी गायब हो गया. टूरिस्टों के फोटो फ्रेम में ताजमहल धुंधला दिखाई दे रहा था. इसे पर्यटकों को थोड़ी सी मायूसी जरूर हुई. जैसे-जैसे समय बढ़ता गया कोहरा भी धीरे -धीरे छटता गया.

पढ़ें- अनुपम खेर का 'टिक-टॉक' डेब्यू, शेयर किया पहला वीडियो

सुबह 10 बजे जब धूप खिली तो ताज दिखाई देने लगा. चाइनीज पर्यटक जीथोंग ने बताया कि यह बहुत अच्छा है. हम मेहताब बाग से ताज देखने आए हैं. जब सूरज निकला है तब ताज साफ दिखाई दे रहा है. ताजमहल बहुत ही ब्यूटीफुल है. विदेशी टूरिस्ट चिने ने बताया कि फागी वेदर है. इसलिए ताज साफ नहीं दिखाई दे रहा है. केरल के टूरिस्ट ने बताया कि फॉग बहुत है. यहां से ताजमहल का डिफरेंट व्यू दिखाई देता है, लेकिन फॉग के चलते कुछ भी सही नहीं दिखाई दे रहा है.

ताजमहल को मेहताबाग और यमुना किनारे स्थित ताज व्यू पॉइंट से देखने का उत्साह पर्यटकों में बढ़ रहा है. यही वजह है कि ताजमहल देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक अब मेहताब बाग और ताज व्यू प्वॉइंट पर पहुंच रहे हैं.

आगराः कोहरे के आगोश में शनिवार को ताजमहल खो गया. सुबह 10 बजे धूप निकली तो कोहरा छटा, इससे पर्यटकों में भी उत्साह देखने को मिला. उनके चेहरे भी खिल गए. कोहरे के कारण ताजमहल 100 मीटर दूर से भी साफ नहीं दिख रहा था. जैसे ही टूरिस्टों ने रॉयल गेट से एंट्री की, उन्हें ताज नहीं दिखाई दिया. यही हालात मेहताब बाग से रहे. मेहताब बाग से सुबह 10 बजे के बाद ही ताजमहल कोहरे में धुंधला दिखाई दिया. मगर टूरिस्टों में ताज देखने का क्रेज देखते ही बन रहा था.

जानकारी देते संवाददाता.
मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आगरा पहुंचते हैं. शनिवार सुबह कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए. कोहरे की धुंध में ताजमहल भी गायब हो गया. टूरिस्टों के फोटो फ्रेम में ताजमहल धुंधला दिखाई दे रहा था. इसे पर्यटकों को थोड़ी सी मायूसी जरूर हुई. जैसे-जैसे समय बढ़ता गया कोहरा भी धीरे -धीरे छटता गया.

पढ़ें- अनुपम खेर का 'टिक-टॉक' डेब्यू, शेयर किया पहला वीडियो

सुबह 10 बजे जब धूप खिली तो ताज दिखाई देने लगा. चाइनीज पर्यटक जीथोंग ने बताया कि यह बहुत अच्छा है. हम मेहताब बाग से ताज देखने आए हैं. जब सूरज निकला है तब ताज साफ दिखाई दे रहा है. ताजमहल बहुत ही ब्यूटीफुल है. विदेशी टूरिस्ट चिने ने बताया कि फागी वेदर है. इसलिए ताज साफ नहीं दिखाई दे रहा है. केरल के टूरिस्ट ने बताया कि फॉग बहुत है. यहां से ताजमहल का डिफरेंट व्यू दिखाई देता है, लेकिन फॉग के चलते कुछ भी सही नहीं दिखाई दे रहा है.

ताजमहल को मेहताबाग और यमुना किनारे स्थित ताज व्यू पॉइंट से देखने का उत्साह पर्यटकों में बढ़ रहा है. यही वजह है कि ताजमहल देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक अब मेहताब बाग और ताज व्यू प्वॉइंट पर पहुंच रहे हैं.

Intro:आगरा. कोहरे के आगोश में शनिवार को ताजमहल खो गया. सुबह 10 बजे धूप निकली तो कोहरा छटा. इससे पर्यटक भी खुश हुए. उनके चेहरे भी खिल गए. क्योंकि ताज महल 100 मीटर दूर से साफ नहीं दिख रहा था. जैसे ही टूरिस्टों ने रॉयल गेट से एंट्री की, उन्हें ताज नहीं दिखाई दिया. इससे मायूस हुए. टूरिस्ट जब सेंट्रल टेंक पर पहुंचे तो भी ताजमहल साफ नहीं दिखाई दे रहा था. यही हालात मेहताब बाग से रहें. मेहताब बाग से सुबह 10 बजे के बाद ही ताजमहल कोहरे में धुंधला दिखाई दिया. मगर टूरिस्टों में ताज देखने का क्रेज देखते ही बन रहा था.


Body:मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आगरा पहुंचते हैं. शनिवार सुबह कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर चले. कोहरे की धुंध में ताजमहल भी गायब हो गया. हालात ऐसे बने कि सेंट्रल टैंक से भी ताज महल साफ नहीं दिखाई दे रहा था. टूरिस्टों के फोटो फ्रेम में ताजमहल धुंधला दिखाई दे रहा था. इसे पर्यटकों को थोड़ी सी मायूसी जरूर हुई. लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया कोहरा भी धीरे धीरे छटता गया. सुबह 10 बजे जब धूप खिली तो ताज दिखाई देने लगा. चाइनीज पर्यटक जीथोंग ने बताया कि, यह बहुत अच्छा है. हम.मेहताब बाग से ताज देखने आए है. जब सूरज निकला है, तब ताज साफ दिखाई दे रहा है. ताजमहल बहुत ही ब्यूटीफुल है. मेहताब बाग से ताजमहल कोहरे के चलते देखा है. लेकिन बहुत अच्छा लगा है. सो इज वेरी ब्यूटीफुल. विदेशी टूरिस्ट चिने ने बताया कि आई एम दिस अपोपॉइंटेट हूं. फागी वेदर है. इसलिए ताज साफ नहीं दिखाई दे रहा है. हम पहले ही ताज में काफी समय तक रहे, लेकिन सही फोटो फ्रेम नहीं बना है. यही हालत मेहताब बाग से ताजमहल देखने पर हैं. केरल के टूरिस्ट ने बताया कि फॉग बहुत है. यहां से ताजमहल का डिफरेंट व्यू दिखाई देता है. लेकिन फॉग के चलते कुछ भी सही नहीं दिखाई दे रहा है. हम ताजमहल भी गए थे. वहां पर मुख्य गुंबद पर ही ताजमहल दिखाई दे रहा था. फॉग के चलते आउटसाइड या रॉयल गेट से ताजमहल नहीं दिख रहा था. यूनाइटेड स्टेट की टूरिस्ट मारग्रेट ने बताया कि मैं बहुत डिस अपॉइंटेड हूं. ताजमहल में हम काफी समय तक रहे लेकिन सही तरह से कोई फोटो नहीं बना. इसके बाद हमारा गाइड और ड्राइवर मेहताब बाग लेकर के आए हैं यहां पर भी फॉग की वजह से ताज साफ नहीं दिखाई दे रहा है.


Conclusion:ताजमहल को मेहताबाग और यमुना किनारे स्थितक्ष ताज व्यू पॉइंट से निहारने का पर्यटकों में खूब craze बढ़ रहा है. और यही वजह है कि ताजमहल देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक अब मेहताब बाग और ताज व्यू प्वॉइंट पर पहुंच रहे हैं. ....... पहली बाइट जीथोंग, चाइनीज पर्यटक की। दूसरी बाइट चिने, विदेशी पर्यटक की। तीसरी बाइट गीतू, केरल की टूरिस्ट की। चौथी बाइट मारग्रेट, टूरिस्ट यूनाइटेड स्टेट की। ....... श्यामवीर सिंह आगरा 8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.