आगराः जिले में खंदौली के गांव नेहर्रा में दारोगा प्रशांत कुमार यादव की हत्या करके फरार 50 हजार के इनामी विश्वनाथ चौहान को शनिवार शाम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की घेराबंदी देखकर आरोपी ने थाना जैतपुर के कमतरी पुल पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने बचाव करते हुए गोलियां चलाईं. पुलिस की फायरिंग में आरोपी विश्वनाथ के दोनों पैरों में गोलियां लगीं तो वह पुल पर गिर गया. पुलिस ने उसे तत्काल जैतपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
बुधवार को हुई थी हत्या
बता दें कि थाना खंदौली के गांव नहर्रा में बुधवार शाम विजय सिंह के बेटे शिवनाथ और विश्वनाथ के बीच आलू की खुदाई को लेकर विवाद हुआ था. विजय सिंह ने शिवनाथ को अपने हिस्से का सात बीघा खेत पट्टे पर दे दिया है. इसमें उन्होंने आलू की खेती की थी. विश्वनाथ इसको लेकर शिवनाथ से हिस्सा मांग रहा था. इसको लेकर दोनों में बुधवार सुबह से विवाद चल रहा था. पुलिस ने सुबह मामला शांत कराया था मगर, शाम को एक बार फिर विश्वनाथ खेत पर पहुंचकर मजदूरों को धमका रहा था. वह तमंचा लेकर घूम रहा था. सूचना पर एसआई प्रशांत कुमार यादव और सिपाही चंद्रसेन पहुंचे. जहां पर पीछा करने पर विश्वनाथ ने गोली मारकर एसआई प्रशांत कुमार की हत्या कर दी थी.
50 हजार रुपये का इनाम घोषित
एसआई प्रशांत कुमार यादव की हत्या की खबर मिलते ही एडीजी राजीव कृष्ण सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए. सभी ने विश्वनाथ की खोजबीन की लेकिन वह हाथ नहीं आया. इस पर आरोपी विश्वनाथ पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थीं. मगर, हर बार वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही ठिकाना बदल रहा था.
बदल रहा था ठिकाना
खंदौली थाना के एसओ अरविंद निर्वाल की टीम लगातार फरार विश्वनाथ की तलाश में लगी थी. पुलिस टीम लगातार उसके पीछे लगी थी. मगर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी लगातार जगह बदल रहा था. दारोगा प्रशांत कुमार की हत्या करके आरोपी पहले अपनी ससुराल हाथरस जिले के गांव विधिपुर गया था. पुलिस सबसे पहले उसकी ससुराल गई थी. मगर, वहां पुलिस पहुंचने से पहले ही विश्वनाथ भाग चुका था. एक रिश्तेदार बरहन क्षेत्र में रहता है. इस पर टीम वहां गई. लेकिन, विश्वनाथ वहां नहीं मिला. वह रिश्तेदार के घर आया था. लेकिन, पुलिस के आने से पहले चला गया.
जैतपुर क्षेत्र में मुठभेड़
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि शनिवार शाम को नगला खंगार की ओर से बाइक पर सवार होकर जा रहे विश्वनाथ की सूचना मिली. इस पर एसओ जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह और एसओ खैडा राठौड प्रेम सिंह ने जैतपुर स्थित कमतरी के पुल पर विश्वनाथ को घेर लिया. पुलिस के रोकने का इशारा करने पर वह फायरिंग करने लगा. इस पर पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की. उसके दोनों पैरों में गोली लगी है. उसे दबोच लिया.