आगरा: एक ओर जहां पूरा देश जन्माष्टमी के उल्लास में डूबा हुआ है, तो वहीं आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के बाहर एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची की इलाज के अभाव में मौत हो गई. दरअसल बच्ची को अस्पताल प्रशासन की ओर से यह कहकर एडमिट नहीं किया गया कि उनके पास रैबीज की वैक्सीन नहीं है. इसके डेढ़ घंटे बाद बच्ची की अस्पताल के बाहर ही मौत गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
क्या है मामला-
- बाह कस्बा निवासी रामवीर की आठ साल की बेटी अंजू को कुछ दिन पहले कुत्ते ने काट लिया.
- अचानक से उसकी तबियत बिगड़ने के बाद उसे बाह एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ले जाया गया.
- परिजनों का आरोप है कि यहां इमरजेंसी में रैबीज की वैक्सीन न होने की बात कहकर बच्ची को एडमिट करने से इनकार कर दिया गया.
- इसके डेढ़ घण्टे बाद मासूम की अस्पताल के बाहर मौत हो गई.
- बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने इमरजेंसी के बाहर जमकर हंगामा किया.
- हालांकि मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशाशन जांच की बात कह रहा है.
इसे भी पढ़ें- गोण्डाः साइकिल सवार भाई-बहन को पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर