ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने आगरा यूनिवर्सिटी में हो रहे भ्रष्टाचार की सीएम से की शिकायत - आगरा यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति

शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा यूनिवर्सिटी में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की है.

etv bharat
शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 9:12 PM IST

आगरा: जनपद के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University) में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार को देखते हुए शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Education Minister Yogendra Upadhyay) ने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से इसकी शिकायत की है. इसके बाद जांच के लिए एसटीएफ टीम का गठन किया गया है. सूत्रों के अनुसार बीएएमएस की कॉपियों में फेरबदल करने वाले मुख्य आरोपी छात्र नेता राहुल पाराशर को पकड़ लिया गया है. कॉपियां बदलने के मामले में डॉक्टर अतुल यादव व चालक देवेंद्र को आगरा पुलिस जेल भेज चुकी है.

शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि औरों की सरकार में जिस तरीके से शिक्षा की हालत बद से बदतर कर दी गई. नकल माफियाओं को बढ़ावा दिया गया. वह इस सरकार में बिल्कुल नहीं होगा. सीएम योगी ने एसटीएफ टीम का गठन किया है, जिससे बड़ा सा बड़ा व्यक्ति भी जो इस मामले में शामिल होगा उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें- डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय में STF खोलेगी कैंप ऑफिस, नकल माफियाओं में हड़कंप

बता दें कि आगरा यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति (new education policy in agra university) के तहत प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम कराए गए थे. उस दौरान भी पेपर लीक करने का मामला सामने आया था. द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा में बीएएमएस की कॉपियों में फेरबदल करने, नकल कराने के लिए 1000 रुपए लेने का ऑडियो भी वायरल हुआ था. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में झुंड बनाकर प्राइवेट कॉलेजों में नकल करने के वीडियो भी सामने आ रहे थे. लगातार परीक्षाओं में अनियमितताओं को देखते हुए आगरा यूनिवर्सिटी की किरकिरी हो रही थी.

आगरा: जनपद के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University) में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार को देखते हुए शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Education Minister Yogendra Upadhyay) ने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से इसकी शिकायत की है. इसके बाद जांच के लिए एसटीएफ टीम का गठन किया गया है. सूत्रों के अनुसार बीएएमएस की कॉपियों में फेरबदल करने वाले मुख्य आरोपी छात्र नेता राहुल पाराशर को पकड़ लिया गया है. कॉपियां बदलने के मामले में डॉक्टर अतुल यादव व चालक देवेंद्र को आगरा पुलिस जेल भेज चुकी है.

शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि औरों की सरकार में जिस तरीके से शिक्षा की हालत बद से बदतर कर दी गई. नकल माफियाओं को बढ़ावा दिया गया. वह इस सरकार में बिल्कुल नहीं होगा. सीएम योगी ने एसटीएफ टीम का गठन किया है, जिससे बड़ा सा बड़ा व्यक्ति भी जो इस मामले में शामिल होगा उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें- डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय में STF खोलेगी कैंप ऑफिस, नकल माफियाओं में हड़कंप

बता दें कि आगरा यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति (new education policy in agra university) के तहत प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम कराए गए थे. उस दौरान भी पेपर लीक करने का मामला सामने आया था. द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा में बीएएमएस की कॉपियों में फेरबदल करने, नकल कराने के लिए 1000 रुपए लेने का ऑडियो भी वायरल हुआ था. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में झुंड बनाकर प्राइवेट कॉलेजों में नकल करने के वीडियो भी सामने आ रहे थे. लगातार परीक्षाओं में अनियमितताओं को देखते हुए आगरा यूनिवर्सिटी की किरकिरी हो रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.