आगरा: एमजी रोड स्थित डीएम आवास पर एक ई-रिक्शा चालक ने नग्न होकर हंगामा किया. उसका आरोप था कि, पहले ही कोरोना ने परिवार की कमर तोड़ दी. अब जो परिवार की गुजर बसर का सहारा ई-रिक्शा था. उसे भी पुलिस ने सीज कर दिया. ऐसे में वह क्या करे. परिवार का पेट कैसे पाले. कैसे बच्चों के स्कूल की फीस जमा कराए. डीएम आवास के बाहर नग्न प्रदर्शन कर रहे ई-रिक्शा चालक को देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसे समझाकर कपड़े पहनाए और अपने साथ ले गए. अभी पुलिस उसके बारे में कुछ नहीं बता रही है.
बता दें कि, हाल में पुलिस की ओर से एमजी रोड पर जाम की समस्या को देखते हुए ऑटो, ई-रिक्शा का परिवहन बंद कर दिया है. इसका असर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों पर सीधा पड़ा है. कमाई कम हो गई है. ऐसे में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है. इसी वजह से सोमवार शाम को एक ई-रिक्शा चालक ने डीएम आवास के पास हंगामा किया. नग्न प्रदर्शन किया.
अपनी इज्जत नीलाम कर दी
ई-रिक्शा चालक नग्न था. वह सडक पर हंगामा कर रहा था. उसका कहना था कि, पुलिस ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है. जब चाहे ई-रिक्शा का चालान और सीज कर देते हैं. ई-रिक्शा सीज होने से वह परेशान हैं. ई-रिक्शा चालक ने सरकार तथा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामा किया. यह देखकर डीएम आवास पर मौजूद पुलिस बल यह देखकर एकदम से हक्का बक्का रह गया. मौके पर भीड़ जमा हो गई. कोई चालक की बात सुन रहा तो कोई उसे देखकर कह रहा था कि, इसने अपनी इज्जत नीलाम कर दी है. सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने उसे समझाकर कार में बैठाया. इसके साथ उसे रकाबगंज थाना पर ले गए.
इसे भी पढ़ें-आगरा में 300 रुपये लेकर कोरोना जांच करने का आरोप, हंगामा
मिला सिर्फ धक्का
डीएम आवास के बाहर नग्न प्रदर्शन करने वाले ई-रिक्शा चालक की समस्या सुनने एक भी अधिकारी नहीं आया. लोगों ने उसका तमाशा देगा. हंगामा देखा. उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. उलटे उसे पुलिस के धक्के मिले. उसका कहना था कि, मेट्रो की शहर को अभी जरूरत नहीं थी. सरकार को ऐलिवेटिड रोड बनवाने चाहिए. एमजी रोड पर ई रिक्शा बंद कर दिए. बस चला रहे हैं. हम क्या करें. कहां जाए. पुलिस परेशान करती है.