आगरा : ताजनगरी की यातायात पुलिस ने अब ई-चालान ऐप से यातायात के नियम तोड़ने वालों के चालान शुरू कर दिए हैं. इस ऐप के माध्यम से चालान करने पर एक क्लिक पर ही न सिर्फ वाहन चालक के डीएल की पूरी जानकारी तस्वीर समेत सामने आ जाती है बल्कि वाहन के बारे में भी पूरी जानकारी मिल जाती है.
तीन बार एक ही चालान पर यातायात कर्मी वहीं मोबाइल से ही व्यक्ति का डीएल भी निरस्त कर सकता है.
एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार के अनुसार आगरा में यह व्यवस्था लागू हो चुकी है और शुक्रवार को यातायात पुलिस के आगरा मंडल के कई सब इंस्पेक्टर को ऐप चलाने की ट्रेनिंग भी दी गयी है.
इस ऐप के जरिये ट्रेफिककर्मी मोबाइल से फोटो खींच कर डायरेक्ट ऐप में रजिस्टर करते हैं और वाहन नम्बर डालते ही तत्काल वाहन मालिक का नाम पता सब मोबाइल स्क्रीन पर आ जाता है.
इतना ही नही अगर व्यक्ति तत्काल डिजिटल पेमेंट करना चाहेगा तो वो डिजिटल पेमेंट के जरिये तत्काल चालान शुल्क जमा कर सकता है. इसके साथ ही डीएल या गाड़ी नम्बर डालने पर उसका कितनी बार कब कहाँ और कैसे चालान हुआ है यह जानकारी भी यातायात कर्मी को ऐप पर मिल जाएगी. इस तरह से चोरी के वाहनों और नकली डीएल वालों को पकड़ने में आसानी हो जाएगी