आगरा: जनपद के कस्बा खेरागढ़ में रविवार सुबह एक हादसा हो गया. राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से एक डग्गामार वाहन पलट गया. जिससे वाहन में बैठी 6 से अधिक सवारियां घायल हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मदद कर घायलों को अस्पताल भिजवाया. घटना की जानकारी होने पर पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले आई.
जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह खेरागढ़ कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड के पास की है. जहां राजस्थान के धौलपुर डिपो की रोडवेज की बस संख्या RJ 11PA 0725 के चालक परिचालक बस को आगरा की ओर जाने वाली सवारियां बैठा रहे थे. इसी दौरान बस स्टैंड से चंद कदम आगे बढ़ते ही आगे खड़े एक डग्गामार टेंपो से साइड लेते समय टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सड़क पर पलटा गया. टेंपो के पलटने से चीख पुकार मच गई. टेंपो में 6 से अधिक सवारियां घायल हो गईं.
घटना के वक्त मौजूद लोगों ने तत्काल लोगों की मदद करते हुए. घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. घटना की सूचना पर मौके पर खेरागढ़ एसआई सत्यपाल सिंह समेत 112 नबंर की पुलिस पहुंच कर चालकों को गिरफ्तार कर लिया. रोडवेज चालक राजेंद्र सिंह और परिचालक ने टेंपो चालक पर आरोप लगाया कि इन्होंने टेंपो को चलती बस के आगे लगाया. वहीं टेंपो चालक ने आरोप लगाया कि बस चालक ने जान बूझकर टेंपो में टक्कर मारी है. इस दुर्घटना में थाना फतेहाबाद के जगराजपुर निवासी 32 वर्षीय कंचन, 25 वर्षीय मुस्कान, 12 वर्षीय पायल, आलोक समेत एक थाना सैंया का युवक घायल हो गए.
बस स्टैंड पर हमेशा डग्गामार वाहन चालकों और रोडवेज बसों के चालकों में सवारियां भरने को लेकर आए दिन झगड़े होते रहते हैं. डग्गामार वाहन ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ करने में परहेज नहीं करते. ये वाहन चालक रुपयों के लालच में अधिक सवारियां भरकर सड़कों पर सरपट दौड़ते रहते हैं. जो लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं. इस तरह की पहले भी कई बार घटनाएं हुई हैं. लेकिन कुछ दिनों की सख्ती के बाद फिर से ढिलाई हो जाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप