आगराः जिले में बुधवार को तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बूंदा-बांदी से लोगों ने राहत की सांस ली. तीन दिन से लगातार जिले का तापमान 46 डिग्री सेंटीग्रेट से ऊपर जा रहा था. ऐसे में तेज हवाओं के साथ हुई बूंदा-बांदी के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं पाकिस्तान से राजस्थान के रास्ते जिले में आ रहा टिड्डियों का दल हवा के साथ मध्य प्रदेश की ओर बढ़ गया है. जिससे किसानों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, ये टिड्डे जुलाई में फिर से आगरा की ओर रुख कर सकते हैं.
बूंदाबांदी से मौसम हुआ ठंडा
सोमवार को ताजनगरी का अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेंटीग्रेट था. मंगलवार को यह तामपान बढ़कर 46.7 डिग्री सेंटीग्रेट हो गया. मगर बुधवार को मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी से मौसम कुछ ठंडा हो गया और लोगों को राहत मिली.
जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. रामप्रवेश ने बताया कि, राजस्थान के रास्ते टिड्डी दल के आने की आशंका थी. टिड्डी तांतपुर, खेरागढ़ और आसपास के गांव में आ रहा था. इसको लेकर कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ ही किसान भी सतर्क थे. मगर हवा के बदलते रुख से यह टिड्डी दल मध्य प्रदेश की ओर बढ़ गया है. मगर जुलाई में फिर से ये टिड्डे आगरा की ओर आ सकते हैं. इसको लेकर किसानों के साथ रणनीति बनाई जा रही है.