ETV Bharat / state

आगरा: 'कांजीबड़े वाले बाबा' की रेहड़ी पर पहुंचे DM, खरीद लिए सारे बड़े - आगरा में वायरल वीडियो

दिल्‍ली के 'बाबा का ढाबा' के बाद अब आगरा में कांजी बड़े वाले बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद बाबा इतने फेमस हो गए कि शनिवार शाम खुद आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह बाबा के ठेले पर आए और पांच सौ रुपये देकर बचे हुए सारे बड़े खरीद लिए.

'कांजीबड़े वाले बाबा' की रेहड़ी पहुंचे DM.
'कांजीबड़े वाले बाबा' की रेहड़ी पहुंचे DM.
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:10 AM IST

आगरा: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ताजनगरी के 'कांजीबड़े वाले बाबा' की रेहड़ी पर शनिवार शाम डीएम प्रभु नारायण सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 'कांजीबड़े वाले बाबा' नारायण सिंह से बातचीत की. उनकी समस्या सुनी और हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन दिया.

'कांजीबड़े वाले बाबा' की रेहड़ी पहुंचे DM.

दरअसल, कांजी बड़े वाला बाबा का वीडियो वायरल होने की खबर पर जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह भी रात में बाबा नारायण सिंह के ठेले पर जा पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर पांच सौ रुपये देकर बचे हुए सारे कांजी बड़े खरीद लिए.

डीएम ने नारायण सिंह का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने थाना इंचार्ज नरेंद्र शर्मा को निर्देश दिए कि बाबा से सारी जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे उन्हें सरकारी सहायता प्रदान की जा सके. डीएम ने कहा कि यही तो लोकल फॉर वोकल है. बाबा अपनी मेहनत से लोगों के लिए मिसाल बने हुए हैं. ऐसे में अन्य लोगों को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए. साथ ही उन्होंने वीडियो वायरल करने वाली धनिष्ठा का भी शुक्रिया अदा किया.

फेमस हो गए 'कांजीबड़े वाले बाबा'
देखते ही सोशल मीडिया पर 'कांजीबड़े वाले बाबा' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया . अभिनेत्री स्वरा भास्कर और हजारों लोगों ने 'कांजीबड़े वाले बाबा' का वीडियो शेयर किया. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने सोशल मीडिया पर छाए 'कांजीबड़े वाले बाबा' की रेहड़ी पर पहुंचे. उन्होंने खड़े होकर कांजीबड़े का स्वाद चखा. 'कांजीबड़े वाले बाबा' नारायण सिंह का हौसला बढ़ाया.

40 वर्ष से लगा रहे कांजी बड़े
कमला नगर की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 90 साल के नारायण सिंह रेहड़ी पर कांजीबड़े, दही बड़े और मोंठ बेचते हैं. कांजीबड़े 20 रुपये, दही बड़े 25 रुपये और मोंठ 20 रुपये प्रति प्लेट है. इससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है. नारायण सिंह सन् 1980 से कांजीबड़े की रेहड़ी लगा रहे हैं. उनके दो बेटे थे. बड़े बेटे की मौत हो गई है. छोटा बेटा पेंटर है. लॉकडाउन से पहले उनकी दिन भर में पांच सौ रुपये की बिक्री हो जाती थी, लेकिन अब बमुश्किल दिन में दो सौ रुपये ही कमा पाते हैं.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लगाई मदद की गुहार
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और हजारों हस्तियों ने भी कांजीबड़े वाले बाबा का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए लोगों से उनकी मदद करने की अपील की. स्वरा भास्कर ने लिखा कि एक और #BabaKaDhaba! आगरा वालों आगे बढ़ो... और कर दिखाओ.

आगरा: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ताजनगरी के 'कांजीबड़े वाले बाबा' की रेहड़ी पर शनिवार शाम डीएम प्रभु नारायण सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 'कांजीबड़े वाले बाबा' नारायण सिंह से बातचीत की. उनकी समस्या सुनी और हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन दिया.

'कांजीबड़े वाले बाबा' की रेहड़ी पहुंचे DM.

दरअसल, कांजी बड़े वाला बाबा का वीडियो वायरल होने की खबर पर जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह भी रात में बाबा नारायण सिंह के ठेले पर जा पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर पांच सौ रुपये देकर बचे हुए सारे कांजी बड़े खरीद लिए.

डीएम ने नारायण सिंह का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने थाना इंचार्ज नरेंद्र शर्मा को निर्देश दिए कि बाबा से सारी जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे उन्हें सरकारी सहायता प्रदान की जा सके. डीएम ने कहा कि यही तो लोकल फॉर वोकल है. बाबा अपनी मेहनत से लोगों के लिए मिसाल बने हुए हैं. ऐसे में अन्य लोगों को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए. साथ ही उन्होंने वीडियो वायरल करने वाली धनिष्ठा का भी शुक्रिया अदा किया.

फेमस हो गए 'कांजीबड़े वाले बाबा'
देखते ही सोशल मीडिया पर 'कांजीबड़े वाले बाबा' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया . अभिनेत्री स्वरा भास्कर और हजारों लोगों ने 'कांजीबड़े वाले बाबा' का वीडियो शेयर किया. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने सोशल मीडिया पर छाए 'कांजीबड़े वाले बाबा' की रेहड़ी पर पहुंचे. उन्होंने खड़े होकर कांजीबड़े का स्वाद चखा. 'कांजीबड़े वाले बाबा' नारायण सिंह का हौसला बढ़ाया.

40 वर्ष से लगा रहे कांजी बड़े
कमला नगर की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 90 साल के नारायण सिंह रेहड़ी पर कांजीबड़े, दही बड़े और मोंठ बेचते हैं. कांजीबड़े 20 रुपये, दही बड़े 25 रुपये और मोंठ 20 रुपये प्रति प्लेट है. इससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है. नारायण सिंह सन् 1980 से कांजीबड़े की रेहड़ी लगा रहे हैं. उनके दो बेटे थे. बड़े बेटे की मौत हो गई है. छोटा बेटा पेंटर है. लॉकडाउन से पहले उनकी दिन भर में पांच सौ रुपये की बिक्री हो जाती थी, लेकिन अब बमुश्किल दिन में दो सौ रुपये ही कमा पाते हैं.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लगाई मदद की गुहार
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और हजारों हस्तियों ने भी कांजीबड़े वाले बाबा का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए लोगों से उनकी मदद करने की अपील की. स्वरा भास्कर ने लिखा कि एक और #BabaKaDhaba! आगरा वालों आगे बढ़ो... और कर दिखाओ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.