आगरा: जिले में राजकीय बालिका महाविद्यालय के लिए जमीन का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के पैतृक गांव बटेश्वर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलश यात्रा के दौरान लोगों की मांग पर राजकीय बालिका महाविद्यालय बनाने की घोषणा की थी.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पैतृक हवेली के पास राजकीय बालिका महाविद्यालय बनाने की स्वीकृति दी गई. किसी कारणवश महाविद्यालय बटेश्वर में न बनकर बाह ब्लॉक के गांव बाघराज में बनाने का कार्य शुरू हुआ. इस पर बटेश्वर के ग्रामीणों सहित पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों ने विरोध किया. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन से की गई. महाविद्यालय को बटेश्वर में ही स्थापित करने के लिए कहा गया. गुरुवार को बटेश्वर में जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित के साथ चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया.
ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का आरोप है कि राजकीय बालिका महाविद्यालय की जमीन का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. लेकिन बिना कुछ बताए जिलाधिकारी वापस चले गए. पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया.