आगरा : केबीसी(KBC) की पहली दिव्यांग विजेता हिमानी बुंदेला ने सीएम योगी से लखनऊ आवास पर मुलाकात की. हिमानी बुंदेला ने सीएम योगी से मिलकर प्रदेश में दिव्यांग सलाहकार बोर्ड बनाने की पेशकश की. मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने हिमानी बुंदेला से कहा कि दिव्यांगों के हित में काम करने के लिए आपको बधाई. आप यूं ही कार्य करेंगी, यही मेरी शुभकामना है.
बता दें कि आगरा की शिक्षिका हिमानी बुंदेला ने केबीसी के 13वें सीजन (केबीसी-13) में जीत हासिल की है. केबीसी जीतकर करोड़पति बनीं हिमानी बुंदेला इस खेल की पहली दिव्यांग विजेता हैं. हिमाानी की उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने उन्हें जिला आईकॉन घोषित किया है. हिमानी बुंदेला ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित सीएम आवास पर मुलाकात की थी. मुलाकात के समय हिमानी ने सीएम योगी के समक्ष दिव्यांगों की समस्याएं एवं उनके निराकरण करने के लिए सुझाव दिए. वहीं यूपी में राज्य स्तर पर दिव्यांग आयोग एवं दिव्यांग सलाहकार बोर्ड बनाने की पेशकश की.
![सीएम योगी से मिलीं दिव्यांग केबीसी विजेता हिमानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-04-kbc-winner-himani-bundela-and-cm-yogi-meetting-photo-7203925_19072022184328_1907f_1658236408_269.jpg)
हिमानी बुंदेला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने केबीसी विजेता बनने और दिव्यांग के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और बेहतर कार्य करने की बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं. हिमानी बुंदेला ने बताया कि सीएम योगी ने मेरे दिए सुझावों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे ही जमीनी स्तर पर दिव्यांगों के लिए काम करें. जिससे दिव्यांगों का कल और बेहतर हो. सीएम योगी ने दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
इसे पढ़ें- लुलु मॉल के गार्ड ने दी थी नमाज पढ़ने की सहमति, नहीं रची गई थी कोई साजिश