आगरा: चुनाव आयोग ने देश में होने वाले आम चुनाव की तिथि घोषित कर दी है. वहीं जिला प्रशासन भी चुनाव तैयारियों को लेकर सक्रिय नजर आ रहा है. इसके चलते सोमवार सुबह सदन सभागार में जिला प्रशासन की बैठक हुई.
देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसके चलते सोमवार को सदन सभागार में जिला प्रशासन की बैठक हुई, जिसमें एसएसपी अमित पाठक, एडीएम सिटी केपी सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभाकांत अवस्थी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
बैठक में वीडियो सर्विलायंस टीम, लेखा सर्विलायंस टीम, फ्लाइंग सहित 52 टीमों के सदस्य मौजूद रहे. इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश कुमार ने सख्त लहजे में टीम के सभी सदस्यों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जहां से भी शिकायत मिले तत्काल जांच कर कार्रवाई करें.
वहीं एसएसपी अमित पाठक ने भी कहा कि जो भी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न करे, उसके खिलाफ तुरन्त कार्रवाई करें. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पारर्दशिता और निष्पक्ष से सम्पन्न कराने की बात कही है.
आगरा में लोकसभा की दों सीटों के लिए चुनाव होना है. चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए, जिले में 52 टीमों का गठन किया गया है. इसमें फ्लाइंग टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, स्टैटिक मजिस्ट्रेट टीम सहित कई टीमें शामिल है, जिनका काम चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों पर नजर रखना है.