आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र के तहत बिजौली गांव में अपने-अपने क्षेत्र में हस्तक्षेप को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों और से किन्नर जुट गये, और जमकर मारपीट हुई. मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने समझा-बुझाकर सबको शांत कराया.
यह भी पढ़ें: किशोरी से छेड़छाड़ करने का आरोपी 15 घंटे में गिरफ्तार
किन्नरों में हुई लड़ाई
कस्बा बाह के बिजौली की निवासी किन्नर करीना और कस्बा जरार की बबली किन्नर ने अपने-अपने क्षेत्र में हस्तक्षेप को लेकर विवाद हो गया. दोनों ही ओर से किन्नर एक दूसरे पर अपने-अपने क्षेत्र में गलत तरीके से लोगों से रुपये वसूलने के आरोप लगाते हुए नजर आये. नकली और असली किन्नर को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जिसे लेकर मारपीट भी हो गई.
पुलिस ने जांच के लिए बोला
कस्बा जरार की निवासी बबली किन्नर ने फिरोजाबाद, आगरा, ग्वालियर, इटावा से दर्जनों किन्नरों को बुला लिया. रविवार को दोपहर दोनों पक्षों के किन्नर आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई. जिस पर किन्नर करीना और मंजू थाने पहुंच गई और पुलिस को मामले से अवगत कराया. दर्जनों की संख्या में किन्नर थाने पहुंच गए. जहां जमकर किन्नरों ने हंगामा करते हुए थाने में ही मारपीट शुरू कर दी. जिस पर पुरुष एवं महिला कांस्टेबलों ने सभी किन्नरों को थाना परिसर से बाहर निकाला. थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार ने सभी मौजूद किन्नरों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. वहीं किन्नर करीना और बबली ने एक दूसरे पर नकली और असली किन्नर मामले पर एक दूसरे के क्षेत्र में हस्तक्षेप करने के आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.