ETV Bharat / state

आगरा: बीजेपी सांसद और प्रसपा नेता के बीच नोक झोंक

उत्तर प्रदेश के आगरा से बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली के बीच नोक-झोंक हो गई, जिसके बाद नितिन कोहली ने वीडियो जारी कर सांसद पर कार्रवाई करने की मांग की है.

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:13 AM IST

आगरा से बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल
आगरा से बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल

आगरा: जिले में लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण को लेकर सांसद एसपी सिंह बघेल और प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली के बीच जमकर नोक झोंक हो गई. घटना के बाद प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में आई महिलाओं ने बीजेपी सांसद का जमकर विरोध किया. उधर, इस घटना के बाद सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि, प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष इस स्तर के भी नहीं हैं उनकी पिटाई की जाए. वहीं प्रसपा अध्यक्ष ने बीजेपी सासंद पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि, सांसद एसपी सिंह बघेल उनकी बढ़ती लोकप्रियता से जलते हैं.

बीजेपी सांसद और प्रसपा नेता के बीच नोक झोंक

मामला थाना न्यू आगरा के कमला नगर का है. यहां शिवपाल यादव के करीबी और प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली द्वारा गरीबों को राशन वितरण किया जा रहा था. इसी दौरान वहां से आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल का काफिला गुजरा तो उन्होंने वहां गाड़ी रोक कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी. इसी दौरान दोनों पक्षों में नोक झोंक हो गयी. वहां राशन के इंतजार में खड़ी महिलाओं ने प्रसपा अध्यक्ष का पक्ष लेते हुए सांसद और उनके साथियों को झगड़ना शुरू कर दिया.

इस दौरान हंगामने की सूचना पर थाना न्यू आगरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझा बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद नितिन कोहली ने मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सांसद पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया.

नितिन कोहली का कहना है कि, सांसद ने उनसे कहा कि तुझे मैं नेता नहीं गुंडा बनाऊंगा. साथ ही उन्होंने सांसद और उनके साथियों पर महिलाओं से अभद्रता करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने तहरीर देकर एसएसपी से सांसद पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की है.

नितिन कोहली के बयान के बाद सांसद ने जवाब देते हुए कहा है कि उसका स्तर नहीं है कि हम उसकी पिटाई कर सकें. हम एक शोक सभा के लिए जा रहे थे और उस दौरान अचानक सैकड़ों महिलाओं की भीड़ देखकर वह रुके थे. उन्हें प्रतीत हुआ कि कुछ घटना तो नहीं हुई, जब उन्होंने पास जाकर देखा तो उन्होंने उनके काम की तारीफ की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. इस पर नितिन कोहली बिफर गया, क्योंकि वो शिवपाल यादव का आदमी है और ऐसे लोगों से ज्यादा उम्मीद की भी नहीं जा सकती है. उसका पुराना रिकार्ड सब जानते हैं.

आगरा: जिले में लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण को लेकर सांसद एसपी सिंह बघेल और प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली के बीच जमकर नोक झोंक हो गई. घटना के बाद प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में आई महिलाओं ने बीजेपी सांसद का जमकर विरोध किया. उधर, इस घटना के बाद सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि, प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष इस स्तर के भी नहीं हैं उनकी पिटाई की जाए. वहीं प्रसपा अध्यक्ष ने बीजेपी सासंद पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि, सांसद एसपी सिंह बघेल उनकी बढ़ती लोकप्रियता से जलते हैं.

बीजेपी सांसद और प्रसपा नेता के बीच नोक झोंक

मामला थाना न्यू आगरा के कमला नगर का है. यहां शिवपाल यादव के करीबी और प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली द्वारा गरीबों को राशन वितरण किया जा रहा था. इसी दौरान वहां से आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल का काफिला गुजरा तो उन्होंने वहां गाड़ी रोक कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी. इसी दौरान दोनों पक्षों में नोक झोंक हो गयी. वहां राशन के इंतजार में खड़ी महिलाओं ने प्रसपा अध्यक्ष का पक्ष लेते हुए सांसद और उनके साथियों को झगड़ना शुरू कर दिया.

इस दौरान हंगामने की सूचना पर थाना न्यू आगरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझा बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद नितिन कोहली ने मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सांसद पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया.

नितिन कोहली का कहना है कि, सांसद ने उनसे कहा कि तुझे मैं नेता नहीं गुंडा बनाऊंगा. साथ ही उन्होंने सांसद और उनके साथियों पर महिलाओं से अभद्रता करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने तहरीर देकर एसएसपी से सांसद पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की है.

नितिन कोहली के बयान के बाद सांसद ने जवाब देते हुए कहा है कि उसका स्तर नहीं है कि हम उसकी पिटाई कर सकें. हम एक शोक सभा के लिए जा रहे थे और उस दौरान अचानक सैकड़ों महिलाओं की भीड़ देखकर वह रुके थे. उन्हें प्रतीत हुआ कि कुछ घटना तो नहीं हुई, जब उन्होंने पास जाकर देखा तो उन्होंने उनके काम की तारीफ की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. इस पर नितिन कोहली बिफर गया, क्योंकि वो शिवपाल यादव का आदमी है और ऐसे लोगों से ज्यादा उम्मीद की भी नहीं जा सकती है. उसका पुराना रिकार्ड सब जानते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.