ETV Bharat / state

180 साल से धूप से सटीक समय बता रही ये धूप घड़ी, जानें खासियत और इतिहास - sun watch in agra college

कोणार्क मंदिर की तरह आगरा में 180 साल से धूप से सटीक समय धूप घड़ी (agra college dhoop ghadi) बता रही है. यह धूप घड़ी आगरा कॉलेज उद्यान में लगी है. (sun watch in agra college)

Etv Bharat
sun clock in agra college garden
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 12:43 PM IST

आगरा: आगरा कॉलेज आजादी से पहले की यादें संजोए हुए हैं. सन 1823 में आगरा कॉलेज में पढ़ाई शुरू हुई थी. आज आगरा कॉलेज द्विशताब्दी समारोह की अभी से तैयारी कर रहा है. स्वतंत्रता संग्राम के साक्षी रहे आगरा कॉलेज में आज भी अपनी ऐतिहासिक अनूठी धूप घड़ी है. जो, दूसरी घड़ियों की तरह टिकटिक नहीं करती है. और न ही इसमें कोई खास तकनीक है. मगर, यह घड़ी 180 साल से सटीक समय बता रही है. यह घड़ी पत्थर पर बनी है, जो कोणार्क मंदिर के चक्र की तरह धूप से समय सटीक समय बताती है. आगरा कॉलेज में धूप घड़ी उद्यान में ये घड़ी लगी हुई है. (sun watch in agra college)

जानकारी देते आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ल
बता दें कि, मशहूर ज्योतिषाचार्य पंडित गंगाधर शास्त्री ने सन् 1823 में आगरा कॉलेज की नींव रखी थी. पंडित गंगाधर शास्त्री ग्वालियर मराठा राजघराने के राज ज्योतिषी थे. जब ईस्ट इंडिया कंपनी को जागीर मिली तो ने सन् 1842 में आगरा कालेज के तत्कालीन प्राचार्य ई. लोज की निगरानी में भारतीय गणितज्ञ और ज्योतिष आचार्यों की मदद से धूप घड़ी का निर्माण कराया गया था.
आगरा कॉलेज में धूप घड़ी उद्यान
आगरा कॉलेज में धूप घड़ी उद्यान
धूप घड़ी उद्दान में पत्थर पर बनी अनूठी घड़ी: आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ल ने बताया कि, कॉलेज परिसर में जीव विज्ञान के सामने स्थित उद्यान में धूप घड़ी लगी है. इसलिए, इसका नाम भी धूप घड़ी उद्यान है. जहां पर पत्थर पर बनी ऐतिहासिक और अनूठी धूप घड़ी है. जिससे धूप की दिशा से समय आसानी से देखा जा सकता है. 180 साल से धूप घड़ी अपनी खासियत के मुताबिक, हाथ की घड़ी की तरह ही समय बता रही है. इस धूप घड़ी में रोमन और हिन्दी के अंक अंकित हैं.(sun clock in agra college garden)
आगरा कॉलेज में धूप घड़ी उद्यान
आगरा कॉलेज में धूप घड़ी उद्यान
कोणार्क मंदिर के चक्र पर आधारित है ये धूप घड़ी: आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ल ने बताया कि, कॉलेज परिसर में बनी धूप खड़ी कोर्णाक मंदिर की तरह ही समय बताती है. कोणार्क मंदिर में बने चक्र से ही धूप घड़ी बनाने का विचार आया था. पत्थर पर बनी धूप घड़ी में बीचों बीच काली पट्टिका और चारों ओर रोमन और हिंदी के अंक लिखे हैं. जब इस पर धूप पड़ती है तो पट्टिका से इन अंकों के बीच बनी लाइन देखकर सटीक समय पता चल जाता है. (up news in hindi)
sun watch in agra college
आगरा में आगरा कॉलेज

आगरा में धूप घड़ी से समय जानना है आसान: आगरा में धूप घड़ी से समय जानना बेहद आसान है. कोई भी व्यक्ति एक बार समझकर आसानी से धूप घड़ी देखकर समय बता सकता है. धूप घड़ी में सूर्य की रोशनी की परछाई से समय बताया जाता है. आगरा कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि, आज भी इसी धूप घड़ी से समय देखकर कॉलेज खुलता और बंद होने समेत अन्य कार्य होते हैं. (dhoop ghari in agra college)

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव से पहले महिलाओं में नेता बनने का क्रेज़ बढ़ा, बीजेपी दफ्तर में लगी बायोडाटा की झड़ी

आगरा: आगरा कॉलेज आजादी से पहले की यादें संजोए हुए हैं. सन 1823 में आगरा कॉलेज में पढ़ाई शुरू हुई थी. आज आगरा कॉलेज द्विशताब्दी समारोह की अभी से तैयारी कर रहा है. स्वतंत्रता संग्राम के साक्षी रहे आगरा कॉलेज में आज भी अपनी ऐतिहासिक अनूठी धूप घड़ी है. जो, दूसरी घड़ियों की तरह टिकटिक नहीं करती है. और न ही इसमें कोई खास तकनीक है. मगर, यह घड़ी 180 साल से सटीक समय बता रही है. यह घड़ी पत्थर पर बनी है, जो कोणार्क मंदिर के चक्र की तरह धूप से समय सटीक समय बताती है. आगरा कॉलेज में धूप घड़ी उद्यान में ये घड़ी लगी हुई है. (sun watch in agra college)

जानकारी देते आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ल
बता दें कि, मशहूर ज्योतिषाचार्य पंडित गंगाधर शास्त्री ने सन् 1823 में आगरा कॉलेज की नींव रखी थी. पंडित गंगाधर शास्त्री ग्वालियर मराठा राजघराने के राज ज्योतिषी थे. जब ईस्ट इंडिया कंपनी को जागीर मिली तो ने सन् 1842 में आगरा कालेज के तत्कालीन प्राचार्य ई. लोज की निगरानी में भारतीय गणितज्ञ और ज्योतिष आचार्यों की मदद से धूप घड़ी का निर्माण कराया गया था.
आगरा कॉलेज में धूप घड़ी उद्यान
आगरा कॉलेज में धूप घड़ी उद्यान
धूप घड़ी उद्दान में पत्थर पर बनी अनूठी घड़ी: आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ल ने बताया कि, कॉलेज परिसर में जीव विज्ञान के सामने स्थित उद्यान में धूप घड़ी लगी है. इसलिए, इसका नाम भी धूप घड़ी उद्यान है. जहां पर पत्थर पर बनी ऐतिहासिक और अनूठी धूप घड़ी है. जिससे धूप की दिशा से समय आसानी से देखा जा सकता है. 180 साल से धूप घड़ी अपनी खासियत के मुताबिक, हाथ की घड़ी की तरह ही समय बता रही है. इस धूप घड़ी में रोमन और हिन्दी के अंक अंकित हैं.(sun clock in agra college garden)
आगरा कॉलेज में धूप घड़ी उद्यान
आगरा कॉलेज में धूप घड़ी उद्यान
कोणार्क मंदिर के चक्र पर आधारित है ये धूप घड़ी: आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ल ने बताया कि, कॉलेज परिसर में बनी धूप खड़ी कोर्णाक मंदिर की तरह ही समय बताती है. कोणार्क मंदिर में बने चक्र से ही धूप घड़ी बनाने का विचार आया था. पत्थर पर बनी धूप घड़ी में बीचों बीच काली पट्टिका और चारों ओर रोमन और हिंदी के अंक लिखे हैं. जब इस पर धूप पड़ती है तो पट्टिका से इन अंकों के बीच बनी लाइन देखकर सटीक समय पता चल जाता है. (up news in hindi)
sun watch in agra college
आगरा में आगरा कॉलेज

आगरा में धूप घड़ी से समय जानना है आसान: आगरा में धूप घड़ी से समय जानना बेहद आसान है. कोई भी व्यक्ति एक बार समझकर आसानी से धूप घड़ी देखकर समय बता सकता है. धूप घड़ी में सूर्य की रोशनी की परछाई से समय बताया जाता है. आगरा कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि, आज भी इसी धूप घड़ी से समय देखकर कॉलेज खुलता और बंद होने समेत अन्य कार्य होते हैं. (dhoop ghari in agra college)

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव से पहले महिलाओं में नेता बनने का क्रेज़ बढ़ा, बीजेपी दफ्तर में लगी बायोडाटा की झड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.