आगराः शहर पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोग कहते थे कि योगीजी मठ चले जाएंगे, मोदीजी हिमालय चले जाएंगे वे अपना बोरिया बिस्तर तैयार रखें. उन्हें अब हैदराबाद में भी जगह नहीं मिलने वाली. इस मौके पर उन्होंने आगरा छावनी विधानसभा के प्रत्याशी राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश के लिए सदर क्षेत्र में प्रचार किया.
कोविड प्रोटोकॉल के चलते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आशीष पैलेस में होने वाले कार्यक्रम को निरस्त कर दिया. इस मौके पर उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला. उनके निशाने पर एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रहे.
उन्होंने कहा कि जो लोग पीएम मोदी के पहाड़ों और सीएम योगी के मठ में जाने की बात करते हैं वे खुद अपने ठिकाने तलाश लें. आज प्रदेश का हर बच्चा पीएम मोदी और सीएम योगी है.
अखिलेश यादव के मैनपुरी की करहल विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. बीजेपी आगरा समेत कई जगह बड़े पैमाने पर सीटें जीतेगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी में हर बार बदली गठबंधन की गणित...इस बार लगा ये गुणा-भाग
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा और रालोद गठबंधन का कोई असर नहीं है. कहीं, एआइएमआइएम लड़ रहा है तो कहीं दूसरा कोई दल लड़ रहा है. वह बोले कि सपा की लड़ाई बसपा से है और बसपा की कांग्रेस से है. वहीं, कांग्रेस की एआइएमआइएम से. ये दल आपस में लड़ रहे है. उन्होंने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस अभी तो प्रत्याशी के लिए लड़ाई लड़ रही है. प्रत्याशी मिलने के बाद कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप