आगराः आगरा और आसपास के जिलों में डेंगू, मलेरिया और वायरल का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन ताजनगरी में डेंगू और वायरल से मासूम बच्चे और अन्य की मौत हो रही है. यूपी में कोरोना के बाद अब डेंगू और मलेरिया से लोगों की मौत से राजनीति शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक मधूसूदन शर्मा ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा कि जिले में डेंगू, मलेरिया और वायरल के रोकथाम के इंतजाम नहीं है. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पटरी से उतर चुकी हैं. जनता का हाल बेहाल है. उन्होंने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा. जिसमें जिले में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के बेहतर इंतजाम करने और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की मांग की गई.
जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने कहा कि जल्द ही अपनी व्यवस्था में सुधार लें. लोगों का बेहतर उपचार करें. जिससे डेंगू मलेरिया और बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके. सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बताया कि डेंगू को लेकर सरकार की व्यवस्थाएं फेल हैं. जिले में लगातार बच्चों की डेंगू से मौत हो रही है. जल्द ही व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो समाजवादी आंदोलन करेंगे.
बढ़ते ही जा रहे मरीज
बता दें कि, शहर और देहात में डेूंग, मलेरिया और वायरल का कहर बढता जा रहा है. बीते पांच दिन से हर दिन रहस्यमयी बुखार बच्चे और बुजुर्गों पर भारी पड रहा है. रहस्यमयी बुखार से हर दिन मौत हो रही है. जिले में डेंगू से भी मौत हो चुकी है. सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं है. आगरा में अब हालात बेकाबू हो रहे हैं.