आगरा: यूपी में डेंगू और वायरल से हाहाकार मचा हुआ है. फिरोजाबाद के साथ ताजनगरी ने डेंगू ने दस्तक दे दी है. जिले में डेंगू और वायरल को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इधर, आगरा नगर निगम की टीमें लगातार शहर में फॉगिंग के साथ ही घर-घर कूलर और कई दिनों से भरे पानी में एंटी लार्वा एक्टिविटी कर रहे हैं. नगर निगम ने कूलर में लार्वा मिलने पर 100 लोगों को नोटिस दिया है. इसके साथ ही लोगों को यह भी समझाया जा रहा है कि, हर दिन अपने कूलर का पानी बदलें. वहां मच्छर पैदा हो सकते हैं. टीमें लोगों यह बता रही हैं कि, ज्वर आने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें और जांच भी कराएं.
बता दें कि, डेंगू ने दस्तक दी है. बुधवार को जिले में एक बच्चा समेत दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जबकि, सात मरीज संदिग्ध हैं. जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है. सभी को एसएन मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है. डेंगू वार्ड में 29 मरीज भर्ती हैं.
एसएनएमसी में बनाए गए दो डेंगू वार्ड
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि, एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन डिपार्टमेंट में 24 बेड डेंगू वार्ड और बाल रोग विभाग में 14 बेड का वार्ड बनाया गया है. चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ अलर्ट हैं. इमरजेंसी में भी चिकित्सक सतर्क हैं. दोनों वार्ड में रोस्टर के हिसाब से चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा रही है. डेंगू और मलेरिया के चलते जूनियर डॉक्टरों को भी प्रशिक्षित किया गया है.
ज्वर आने पर लापरवाही न बरतें
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, डेंगू और वायरल को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट किया गया है. आशा कार्यकर्ती से लेकर नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सक सतर्क किए हैं. टीमें बनाई हैं, जो शहर से लेकर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. बुखार आने पर उन्हें उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. लोगों से अपील है कि, ज्वर आने पर लापरवाही नहीं बरतें. नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सकों से परामर्श और उपचार जरूर लें. इसके साथ ही जिले के सभी सरकारी और निजी लैब से भी डेंगू, मलेरिया और वायरल के मरीजों का जांच का रिकॉर्ड भी जुटाया जा रहा है.
जागरूकता संग नोटिस भी
नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि, हमारी टीम में शहर में फॉगिंग के साथ ही एंटी लार्वा एक्टिविटी भी कर रही हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. टीमों को एंटी लार्वा एक्टिविटी में जिन लोगों के कूलर में मच्छरों का लार्वा मिला है. उन्हें नोटिस दिया गया है. ऐसे 88 लोग हैं. जिन्हें नोटिस दिया गया है. इसके साथ ही जहां भी डेंगू या मलेरिया का मरीज मिल रहा है तो वहां पर एंटी लार्वा एक्टिविटी की जा रही है. मरीज के परिजनों की भी स्क्रीनिंग कराने का काम हमारी टीमें कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद में अबतक 36 बच्चे समेत 50 की मौत...फिर भी मोबाइल की रोशनी में इलाज
मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए यह करें
एसएनएमसी के प्रवक्ता डॉ. मृदुल चतुर्वेदी ने बताया कि, मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए हमें घरों की साफ-सफाई पर विशेष जोर देना चाहिए. कूलर का दो से तीन दिन पानी बदलते रहना चाहिए. फूलदान का पानी बदलना चाहिज. जिससे उसमें मच्छरों का लार्वा नहीं पनपेगा. घर और उसके आसपास पानी नहीं जमाव होने देना चाहिए.
यह सरकार की गाइडलाइन
- संदिग्ध मरीज: ज्वर के साथ 50 हजार से कम प्लेटलेट्स
- संभावित मरीज : ज्वर के साथ 50 हजार प्लेटलेट्स से कम और एनएस-1 पॉजिटिव
- डेंगू मरीज : आईजीएम टेस्ट पॉजिटिव और ज्वर 3 से 5 दिन से आना.
डेंगू के लक्षण
- तेज बुखार आना.
- सिर चकराना.
- मांसपेशियों में दर्द.
- जोड़ों में दर्द.
- कमजोरी महसूस होना.
- भूख कम लगना.
- मरीज का जी मिचलाना.
- गर्दन और चेस्ट गर्दन लाल गुलाबी रंग के रैशेज पड़ना.